MP: चॉकलेट का लालच देकर 8 साल की बच्ची की पत्थर से कुचलकर हत्या, पड़ोसी गिरफ्तार

छतरपुर जिले में 8 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर सुनसान स्थान पर ले जाकर सिर पर पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई. आरोपी पड़ोसी बल किशन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच जारी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • छतरपुर,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा कस्बे में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दिल दहला देने वाला वारदात सामने आया है. आरोपी 30 वर्षीय बल किशन यादव ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर सुनसान जगह ले जाकर सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी. बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. मगर, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी उनका पड़ोसी है और बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे. यहां तक कि एक कान भी कटा हुआ था और कपड़े अस्त-व्यस्त मिले, जिससे अपराध की वीभत्सता का अंदाजा लगाया जा सकता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: छतरपुर में पुलिस की पिस्तौल छीनकर भाग रहा था इनामी बदमाश, एनकाउंटर में घायल

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अगम जैन ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि यादव ने कथित तौर पर बच्ची को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया और उसके सिर पर पत्थर से वार किया. बच्ची को बड़ा मलेहरा अस्पताल ले जाया गया और बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जैन ने कहा कि पुलिस बच्ची के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: भेष बदलकर चोरी... छतरपुर में महिला की साड़ी में पकड़ा गया शातिर चोर

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement