मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने छोटे कपड़े पहनकर बाजार में घूमने वाली युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. शहर के मशहूर फूड स्ट्रीट '56 दुकान' में युवती के छोटे कपड़ों में घूमने पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे.
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि '56 दुकान' में छोटे कपड़ों में घूमने वाली महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
उन्होंने बताया कि स्थानीय महिला संगठनों और सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इन संगठनों के लोगों के बयान दर्ज किए हैं.
सामाजिक संगठनों ने आरोप लगाया है कि युवती का सार्वजनिक स्थान पर छोटे कपड़ों में घूमना अश्लीलता के बराबर है. युवती ने प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड स्पॉट मेघदूत चाट-चौपाटी और 56 दुकान चाट-चौपाटी पर घूमते हुए अपने वीडियो को 'पब्लिक रिएक्शन' शीर्षक से अपलोड किया है. सोशल मीडिया पर हिंदी में बात करते हुए उसने दावा किया कि वह दुबई की रहने वाली है.
वीडियो वायरल होने पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल और अन्य संगठनों के नेताओं ने पुलिस से युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. हालांकि, बाद में युवती ने माफी मांगी और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो हटा लिए थे.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा