'बहन तू दुर्गा बन, काली बन, पर लव जिहाद की शिकार मत बन', MP के गरबा पंडाल में लगे पोस्टर

love jihad poster controversy: बैनर लगाने वाली गरबा आयोजन समिति का कहना है कि महिलाओं और लड़कियों को सतर्क करना उनका मुख्य मकसद है. वहीं, पंडाल में गैर-हिंदू युवकों की एंट्री पर भी रोक लगाने की बात कही गई है.

Advertisement
MP के गरबा पंडाल में लगे नारों ने छेड़ी बड़ी बहस.(Photo:ITG) MP के गरबा पंडाल में लगे नारों ने छेड़ी बड़ी बहस.(Photo:ITG)

प्रमोद कारपेंटर

  • आगर मालवा ,
  • 27 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा पंडालों में एक अनोखी चर्चा देखने को मिल रही है. जिला मुख्यालय के भाटपुरा में श्री बालवीर हनुमान भक्त मंडल के पंडाल में 'लव जिहाद' के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं.

मंडल द्वारा लगाए गए इन पोस्टरों में महिलाओं और युवतियों से सतर्क रहने की अपील की गई है. पोस्टरों पर लिखा है, "बहन, तू दुर्गा बन, काली बन, झांसी की रानी बन, पर कभी लव जिहाद की शिकार मत बन." साथ ही, कुछ नारों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया है.

Advertisement

मंडल के सदस्य चंदन सोनी और वैभव सोनी ने बताया कि इन पोस्टरों का उद्देश्य पंडाल में आने वाली महिलाओं और लड़कियों को सावधान करना और सामाजिक बुराइयों से बचाव का संदेश देना है. 

इसके अलावा, पंडाल में गैर-हिंदू युवकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.हालांकि, ये पोस्टर सामाजिक और धार्मिक स्तर पर बहस का विषय बन गए हैं. फिलहाल, प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement