क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 87 लाख रुपये की ठगी, नोएडा से अरेस्ट हुआ शख्स

क्रिप्टोकरंसी के नाम पर 87 लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने रुपये पहले विदेश भेजे फिर अपने खाते में ट्रांसफर किए. इसके बाद कंपनी को छोड़कर फरार हो गया.    

Advertisement
87 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार 87 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

क्रिप्टोकरंसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक शख्स को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 87 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने रुपये पहले विदेश भेजे फिर अपने खाते में ट्रांसफर किए. इसके बाद कंपनी को छोड़कर फरार हो गया.    

आरोपी ने IT पार्क में ग्लोबल क्रश नाम से चलने वाली कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने 87 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. कंपनी के डायरेक्टर रोमिल जैन की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज किया था.

Advertisement

87 लाख रुपये क्रिप्टोकरंसी का फ्रॉड

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी राजकुमार ने जब एक इन्वेस्टर के 87 लाख रुपये की क्रिप्टोकरंसी कंपनी के वॉलेट में आई. तो उस पेमेंट को राजकुमार यादव अपने वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया. फिर उसे भारतीय करेंसी में बदल दिया.  

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरोपी नोएडा में किसी अन्य कंपनी में कार्य कर रहा है.

पुलिस ने आरोपी को नोएडा से किया गिरफ्तार 

पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश कर उसे नोएडा से गिरफ्तार किया गया और उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर उसका पुलिस रिमांड लिया गया. अब पुलिस आरोपी से रुपये बरामद करने में लगी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement