MP: धान रोपते समय करंट की चपेट में आए चार मजदूर, दो की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील स्थित रोसरा गांव में धान की रोपाई के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए. दरअसल, एक मजदूर पानी की मोटर से निकली करंटयुक्त तार की चपेट में आया, जिसे बचाने गए तीन अन्य भी करंट की चपेट में आ गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisement
दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. (Photo: Representational) दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • रायसेन,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दो खेतिहर मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. यह हादसा जिले के उदयपुरा तहसील के अंतर्गत रोजरा गांव में उस वक्त हुआ, जब खेत में धान की रोपाई का काम चल रहा था.

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान राममोहन अहिरवार (18) और ओंकार (26) के रूप में हुई है. घटना उस वक्त हुई जब राममोहन खेत में घुस आई गायों को भगाने गया. इसी दौरान खेत में लगे वाटर पंप की टूटी हुई विद्युत तार से करंट पूरे बाड़ पर फैल गया और राममोहन उसकी चपेट में आ गया. उसकी मदद करने दौड़े तीन अन्य मजदूरों को भी करंट का झटका लगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP के रायसेन में उफान पर नर्मदा नदी... डूब गया बोरास पुल, रायसेन और नरसिंहपुर के बीच संपर्क टूटा

पुलिस स्टेशन इंचार्ज जसवंत सिंह ने बताया कि करंट लगते ही राममोहन और ओंकार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर है और लोग बिजली की लापरवाही को लेकर प्रशासन से सवाल कर रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है कि आखिर खेत में लगे पंप में करंट किस तरह फैल गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement