MP: उद्घाटन से पहले ही बारिश में ढहा नेशनल हाइवे का साइड शोल्डर, दरारों से हादसों का खतरा, NHAI पर उठे सवाल

Balaghat Four lane damage due to monsoon: पहली बारिश ने ही फोर लेन रोड के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल दी है. गोंगलाई और भमोड़ी गांव के पास सड़क किनारे का साइड शोल्डर धराशायी हो गया है.

Advertisement
मानसून के कारण बालाघाट-गोंदिया फोरलेन क्षतिग्रस्त. (PHOTO:ITG) मानसून के कारण बालाघाट-गोंदिया फोरलेन क्षतिग्रस्त. (PHOTO:ITG)

aajtak.in

  • बालाघाट,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

मध्य प्रदेश से गुजरे बालाघाट-गोंदिया फोरलेन सड़क का उद्घाटन अभी हुआ नहीं कि पहली बारिश ने ही निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल दी है. गोंगलाई और भमोड़ी गांव के पास सड़क किनारे का साइड शोल्डर धराशायी हो गया है.

इस करोड़ों की लागत से बनी फोरलेन सड़क का निर्माण केसीपीएल कंपनी कर रही है लेकिन भारी बारिश के बाद स्लोप और कंक्रीट स्ट्रक्चर कई जगह से धंस गए, जिससे नीचे की मिट्टी बह गई और पूरा ढांचा कमजोर हो गया है.

Advertisement

जानकारों के मुताबिक, सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है, जो भविष्य में हादसों का कारण बन सकती है.

NHAI की प्रोजेक्ट डायरेक्टर आकृति गुप्ता का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिल चुकी है. तत्काल जांच दल भेजा गया है और मार्ग की मरम्मत के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं. 

बहरहाल, सड़क का शोल्डर धराशायी होने से फिलहाल किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आया है, लेकिन ये लापरवाही आने वाले समय में बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है. 

(रिपोर्ट: अतुल वैद्य)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement