एमपी के मुरैना में एक बार फिर सरेआम गोलीकांड का मामला सामने आया है. पूर्व छात्र ने अपने टीचर को पेट में गोली मारी और मौके से फरार हो गया. गोली लगने से गंभीर घायल हुए टीचर को इलाज के लिए ग्वालियर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि छात्र और शिक्षक के बीच पैसे के लेनेदेन को लेकर विवाद चल रहा है. मामले में जांच की जा रही है. वहीं गोली मारने की पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
दरअसल, मुरैना गांव में गिरवर सिंह कुशवाह इंग्लिश कोचिंग का संचालन करता है. गुरुवार को गिरवर सिंह कुशवाह की कोचिंग के बाहर उसके ही कोचिंग के दो पूर्व छात्र पहुंचे. रिश्ते में सगे भाई विवेक राठौर और विनय राठौर बाइक पर बैठे हुए थे. उन्होंने शिक्षक गिरवर सिंह को कोचिंग के बाहर बुलवाया और बात करने लगे.
बाइक पर आए थे आरोपी
गोलीकांड का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि विवेक राठौर और विनय राठौर बाइक पर बैठे हुए हैं. उनसे थोड़ी दूरी पर दूसरी बाइक पर दो लड़के बैठे हु हैं. वहीं, विवेक और विनय के पास टीचर गिरवर खड़ा हुआ है. तीनों के बीच कुछ मिनट तक बात जारी रहती है.
पेट से सटा कर किया फायर
बात करते-करते अचानक से बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने कट्टा निकाला और गिरवर के पेट से सटा कर गोली चला दी. गोली पेट में जा धंसी. गिरवर अपने पेट को पकड़ते हुए लड़खड़ाता हुआ चंद कदम चलता है और जमीन पर गिर जाता है. वहीं, विवेक और विनय बाइक से भाग निकलते हैं. गोली लगने से गंभीर घायल गिरवर को तत्काल ही परिवार के लोग इलाज के लिए मुरैना अस्पताल लेकर पहुंचे. गिरवर की गंभीर हालत देखते हुए उसे ग्वालियर जेएच के लिए रेफर कर दिया गया है. यहां पर उसका इलाज चल रहा है.
देखें वीडियो...
गोलीकांड को लेकर पीड़ित गिरवर सिंह कुशवाह का कहना है कि उसकी किसी से रंजिश नहीं है. दो लड़के आए थे और गोली मारकर चले गए हैं. वहीं, घटना को लेकर मुरैना सीएमपी अतुल सिंह का कहना है कि शिक्षक और लड़कों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर तीन साल से विवाद चल रहा है. इसी के कारण गोली मारी गई है. पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है. मामला दर्ज किया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हेमंत शर्मा