MP: फ्लाईओवर ब्रिज का स्लैब गिरा, 6 मजदूर घायल, शिवपुरी में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पोहरी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज का स्लैब शनिवार देर रात गिर गया. हादसे में 6 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के समय रात में भी काम चल रहा था. प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • शिवपुरी,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. पोहरी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज का स्लैब अचानक गिर गया. हादसे के समय पुल पर निर्माण कार्य चल रहा था और मजदूर रात के समय भी काम में जुटे हुए थे. बताया जा रहा है कि जल्दबाजी में बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के स्लैब डाला जा रहा था, जो अचानक नीचे गिर गया.

Advertisement

इस दुर्घटना में काम कर रहे छह मजदूर स्लैब की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सभी मजदूरों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: MP: शिवपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार चार लोगों की मौत, दो मासूम बच्चियों की भी गई जान

स्थानीय प्रशासन और निर्माण एजेंसी पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल मौके पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement