MP के भिंड में भयानक हादसा... डंपर और पिकअप वैन के बीच टक्कर से 5 की मौत, 12 घायल

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक डंपर ट्रक ने एक वैन को टक्कर मार दी, जिसमें तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 12 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
सड़क पर घायल परिजन के पास बैठी महिला और बच्ची. सड़क पर घायल परिजन के पास बैठी महिला और बच्ची.

aajtak.in

  • भिंड ,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में डंपर और पिकअप वैन के बीच टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 12 अन्य घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.

देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 719 पर जवाहरपुरा गांव के पास का यह मामला है. यह घटना मंगलवार सुबह करीब पांच बजे हुई, जब कुछ लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे. इनमें से कुछ लोग वैन में बैठे थे और कुछ सड़क पर खड़े थे, तभी अचानक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने उन्हें और उनके वाहन को टक्कर मार दी.

Advertisement

भिंड जिले के एसपी असित यादव ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. एसपी ने बताया कि वह अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे.  घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है. 

हादसे के बाद चक्काजाम करते लोग.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया. जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हादसे को अंजाम देने वाले डंपर को कब्जे में लेकर दुर्घटनाग्रस्त वैन को सड़क से हटवाया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement