मध्य प्रदेश के पनवाड़ी हाट पुलिस चौकी के अंदर एक दलित व्यक्ति के साथ मारपीट करना पुलिस अधिकारी को महंगा पड़ गया. ASI भंवर सिंह राजपूत के खिलाफ आरोन थाने में FIR दर्ज की गई है. एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.
आरोन थाना इलाके के पनवाड़ी हाट पुलिस चौकी में आरोपी ASI भंवर सिंह राजपूत द्वारा बिना किसी कारण के दलित व्यक्ति विजय सिंह अहिरवार के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई.
विजय अहिरवार जब अपनी पति और दो बेटियों के साथ पुलिस चौकी के सामने से गुजर रहा था, उसी वक्त आरोपी पुलिसकर्मी उसे जबरन उठाकर अपने साथ पनवाड़ी हाट पुलिस चौकी के अंदर ले गया और बेल्ट पट्टे से मारपीट कर दी. हैवानियत की परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की. पुलिस अधीक्षक ने जब जांच कराई तो ASI भंवर सिंह पर लगे आरोप सही पाए गए.
एसपी ने ASI भंवर सिंह राजपूत के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 294, 506 एवं 3(1)(द), 3(1ध), 3(2)(व्हीए) एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.
विकास दीक्षित