MP: जबलपुर में 18 लाख रुपये के नकली नोट बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 18 लाख रुपये के फर्जी नोट बरामद किए हैं. इस मामले में सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि एक फरार है. गिरोह का मास्टरमाइंड एक किराए के मकान से फर्जी नोटों की छपाई करवा रहा था. पुलिस ने मौके से प्रिंटर, लैपटॉप, पेपर रोल और नकदी भी बरामद की है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • जबलपुर,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने नकली भारतीय मुद्रा (FICN) छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शनिवार को एक मकान पर छापा मारकर 18 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए और इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी सिटी एसपी (गोहलपुर) सुनील नेमा ने दी.

पुलिस के अनुसार, गिरोह 500 रुपये के नकली नोट बनाकर राज्यभर में असली नोटों से बदलकर मुनाफा कमा रहा था. इस गिरोह का मास्टरमाइंड नर्सिंहपुर निवासी ऋतुराज विश्वकर्मा है, जिसने पिछले एक महीने से अधारताल में एक किराए के मकान में नकली नोट छापने की फैक्ट्री चला रखी थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ऋतुराज अपने साथियों को नकली नोट सप्लाई करता था, और ये आरोपी राज्यभर में घूमकर चार नकली नोट के बदले असली नोट हासिल करते थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रवि दहिया नामक व्यक्ति के पास 2.94 लाख रुपये के नकली 500 के नोट हैं. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसके बाद पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ.

अब तक की जांच में सामने आया है कि ऋतुराज ने अपने साथियों को 12 लाख रुपये के नकली नोट दिए थे और इसके बदले में उसने उनसे 3 लाख रुपये असली पैसे लिए थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट, 1.94 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप, रंगीन प्रिंटर, कट्टर मशीन और A4 साइज़ के पेपर रोल बरामद किए हैं.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों में ऋतुराज विश्वकर्मा और रवि दहिया के अलावा, जबलपुर निवासी धीरज बनवानी, गौरव तिवारी और जमना प्रसाद और मंडला जिले के संतोष श्रीवास्तव और अजय कुमार नावेरिया शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement