एक महीने बाद होनी थी महिला डॉक्टर की शादी, कार्ड बांटने निकला परिवार तभी आई उसकी मौत की खबर

भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर सोमवार को एक बेकाबू स्कूल बस ने रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार 24 साल की आयशा खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए थे. आयशा डॉक्टरी की इंटर्नशिप कर रही थीं और जल्दी उनकी शादी होने वाली थी.

Advertisement
एक महीने में होनी थी महिला डॉक्टर की शादी, बस के नीचे आने से मौत एक महीने में होनी थी महिला डॉक्टर की शादी, बस के नीचे आने से मौत

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर सोमवार को एक बेकाबू स्कूल बस ने रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार 24 साल की आयशा खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए थे. आयशा डॉक्टरी की इंटर्नशिप कर रही थीं. अब मालूम हुआ है कि हादसे में मारी गयी इस इकलौती युवती आयशा की अगले महीने ही शादी होने वाली थी. यह जानकारी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजनों से मिली.

Advertisement

बस हादसे में मारी गयी डॉक्टर आयशा खान जेपी हॉस्पिटल से इंटर्नशिप कर रही थी और हादसे के समय अस्पताल से वापस अपने घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाणगंगा चौराहे पर बेकाबू बस के नीचे आने से आयशा की मौत हो गयी. अब इस घटना का एक और दुखद पहलू सामने आया है.

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पुलिसकर्मी जब परिजनों से बातचीत कर रहे थे तो उन्होंने बताया कि ठीक एक महीने बाद 14 जून को आयशा का निकाह था. सोमवार सुबह आयशा के माता-पिता रिश्तेदारों को बेटी आयशा की शादी का कार्ड बांटने निकले थे, उसी समय उन्हें हादसे की सूचना मिली और वो जब हमीदिया अस्पताल पहुंचे तो बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही टूट गए. आयशा के पिता बैंक में मैनेजर हैं.

अगले महीने होने वाले निकाह के लिए आयशा बेहद ही खुश थी और अपने सभी साथियों और दोस्तों को उसने कार्ड भी बांट दिया था. यही नहीं, पिछले कुछ दिनों से वो अपनी मां के साथ शादी की खरीददारी में भी लगी हुई थी. शादी के लिए मैरिज गार्डन से लेकर केटरिंग तक का आर्डर दिया जा चूका था. कुछ दिनों बाद आयशा शादी के लिए छुट्टियां लेने वाली थी लेकिन होनी को शायद कुछ और ही मंज़ूर था. शादी की तैयारियों और खुशियों में डूबे परिवार में अब बेटी की मौत का मातम पसरा हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement