अनोखे अंदाज में किसान ने की बेटे की शादी, हेलिकॉप्टर से ससुराल आयी बहू

मंदसौर की एक शादी काफी चर्चा में है. यहां एक पिता ने बेटे की शादी में हेलिकॉप्टर मंगाया. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन और हेलिकॉप्टर देखने के लिए भीड़ लग गई.

Advertisement
बेटे की शादी में पिता ने मंगवाया हेलिकॉप्टर बेटे की शादी में पिता ने मंगवाया हेलिकॉप्टर

आकाश चौहान

  • मंदसौर,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • गांव में दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए लगी भीड़
  • बेटा ने पिता को कहा भगवान का स्वरूप

मां-बाप बेटा और बेटी की खुशी के लिए सभी जरूरतें पूरी करने की हरसंभव कोशिश करते हैं. ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले के बड़वन में, जहां इकलौते बेटे के लिए पिता ने उसकी बारात ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर मंगा दिया. पिता के इस निर्णय से बेटा गदगद हो गया और पिता को भगवान का स्वरूप बताया.

Advertisement

दरअसल, मंदसौर तहसील में अफजलपुर थाना के ग्राम बड़वन निवासी रमेश धाकड़ ने अपने पुत्र की शादी में बहू को लाने और बेटे की बारात ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर मंगाया. जहां गांव में दूल्हा-दुल्हन और हेलिकॉप्टर देखने के लिए भीड़ लग गई. यह शादी काफी सुर्खियां बटोर रही है.

रमेश धाकड़ किसान हैं, जिनकी गांव में 25 बीघा जमीन है. गांव में ही किराना की दुकान चलाते हैं. रमेश धाकड़ को एक पुत्र है, जिसका नाम यशवंत धाकड़ है. इसलिए पिता अपने बेटे की शादी में कोई कमी नहीं रखना चाहते थे. पिता के इस फैसले से दूल्हा यशवंत धाकड़ कहते हैं कि वह स्कॉर्पियो से जाना चाहते थे. लेकिन उनके पिता ने सिर्फ 45 किलोमीटर दूर जाने के लिए हेलिकॉप्टर का इंतजाम करवाया. उनके लिए पिता भगवान से कम नहीं हैं. 

Advertisement

दूल्हे के पिता रमेश धाकड़ का कहना है कि अपने बच्चे के लिए कुछ नया करने का मेरा सपना था. एक ही लड़का है, जिसके लिए मैंने यह किया है. बड़े-बड़े अधिकारी और नेता हेलिकॉप्टर में जा सकते हैं, तो एक किसान का बेटा हेलिकॉप्टर में क्यों नहीं जा सकता. आने वाली दुल्हन को भी लगे कि माता-पिता का घर छोड़ कर वह जिस घर जा रही है, जहां उसकी बेटी का सम्मान दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement