MP: अर्धनारीश्वर रूप में बेटे को लेकर कोर्ट पहुंचा पिता, अपहरण केस में किया आत्मसमर्पण

मध्य प्रदेश के आगर मालवा कोर्ट में सोमवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब अपने ढाई साल के बेटे को लेकर अपहरण का आरोपी पिता अर्धनारीश्वर के वेश में आत्मसमर्पण करने पहुंचा. तीन महीने से फरार मनोज बामनिया ₹10 हजार के इनामी आरोपी थे. उन्होंने कहा कि पिता में भी ममता होती है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisement
बेटे को लेकर आत्मसमर्पण करने कोर्ट पहुंचा युवक बेटे को लेकर आत्मसमर्पण करने कोर्ट पहुंचा युवक

प्रमोद कारपेंटर

  • आगर मालवा,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

मध्य प्रदेश के आगर मालवा कोर्ट परिसर में सोमवार को उस समय सभी की निगाहें एक शख्स पर टिक गईं जब वह अर्धनारीश्वर के रूप में अपने बेटे के साथ आत्मसमर्पण करने पहुंचा. आरोपी की पहचान मनोज बामनिया के रूप में हुई है जो अपने ढाई साल के बेटे भव्यांश के अपहरण के मामले में पिछले तीन महीने से फरार था.

Advertisement

मनोज ने कोर्ट में पेश होकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. वह आधे शरीर पर पैंट-शर्ट और आधे पर साड़ी व चूड़ियां पहने हुए था. माथे पर आधी बिंदी भी थी. उसने कहा कि यह रूप उसने इसलिए अपनाया ताकि समाज को बता सके कि एक पिता भी अपने बच्चे के लिए उतनी ही ममता रखता है जितनी एक मां.

बेटे के अपहरण के मामले में पिता ने किया आत्मसमर्पण

मनोज ने बताया कि वह पेशे से फैशन डिजाइनर है और अपहरण के बाद से बेटे को लेकर इंदौर, सूरत और मुंबई में रहा. भव्यांश के अपहरण की घटना 16 मार्च को हुई थी जब उसकी मौसी रोशनी उसे मंदिर ले जा रही थी और बोलेरो गाड़ी से आए लोगों ने बच्चे को उठा लिया.

पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश में इनाम घोषित किया था

Advertisement

पुलिस ने मनोज की तलाश में इनाम घोषित किया था और अब वह खुद कोर्ट पहुंचा. मनोज और उसकी पत्नी रीना पिछले दो साल से अलग रह रहे हैं. रीना ने उस पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था और बच्चे की सुपुर्दगी मां को दी गई थी. फिलहाल पुलिस ने मनोज को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement