जुड़वां बेटी पैदा होते ही पिता ने दी जान, पहले से थीं दो बेटियां

बालाघाट में एक युवक ने वैनगंगा में कूदकर खुदकुशी कर ली. करीब 7 घंटे चले रेस्कूय के बाद नदी से शव निकाला गया. बताया जा रहा है कि मृतक की पहले ही दो बेटियां थी. तीसरी डिलिवरी के दौरान पत्नी ने जुड़वां बेंटियों को जन्म दिया. जिससे वह काफी आहत हो गया और उसने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी.

Advertisement
जुड़वां बेटियों के जन्म के बाद पिता ने की खुदकुशी जुड़वां बेटियों के जन्म के बाद पिता ने की खुदकुशी

aajtak.in

  • बालाघाट,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

मध्य प्रदेश के बालाघाट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां जुड़वां बेटियों के पैदा होने के बाद एक शख्स ने वैनगंगा मे कूदकर अपनी जान दे दी. करीब 7 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव निकाला गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच की.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक की दो बेटियां पहले से ही थी. पत्नी ने तीसरी डिलीवरी में दो बेटियों को जन्म दिया था. जिससे वह काफी परेशान हो गया और उसने नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. 

यह घटना वारासिवनी थाना इलाके की है, 35 साल का वासुदेव 18 जनवरी की शाम लगभग 7 बजे फोन पर बात करता- करता वैनगंगा में कूद गया. सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. रात में होमगार्ड ने दो घंटे तलाशी अभियान चलाया पर शव नहीं मिला. गुरुवार सुबह 7 बजे से फिर तलाशी शुरू की. करीब दोपहर 12 बजे बचाव दल ने युवक का शव बाहर निकाला. 

जानकारी के मुताबिक मृतक वासुदेव अपने तीन बहनों में अकेला भाई था. वह रोजाना मिस्त्री का काम कर 500 रुपये कमाता था. साथ ही उसके पास 14 एकड़ खेती थी, जिसमें वह कुछ फसल भी उगाता था. उसकी दो बेटियां आस्था (6) और अमाली (4) पहले से थी. बुधवार को जिला चिकित्सालय में उसकी पत्नी ने दो बेटियों को जन्म दिया था. इसके बाद से वह तनाव में था. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

(रिपोर्ट- अतुल वैद्य)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement