भोपाल: जयश्री फूड्स के ठिकाने पर ED का छापा... फर्जी दस्तावेजों से विदेश में बिजनेस करने के आरोप!

भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स के ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ा है. यह कंपनी डेयरी प्रोडक्ट तैयार करती है. ईडी ने भोपाल, मुरैना, सीहोर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है. इस कंपनी के डेयरी प्रोडक्ट कई देशों में सप्लाई किए जाते हैं. फॉरेन इनवेस्टमेंट और अन्य मामलों की शिकायत के आधार पर तलाशी ली जा रही है. छह महीने पहले ईओडब्ल्यू ने सीहोर में छापेमारी की थी.

Advertisement
जयश्री फूड्स का ऑफिस, जहां की गई छापेमारी. (Photo: Aajtak) जयश्री फूड्स का ऑफिस, जहां की गई छापेमारी. (Photo: Aajtak)

अमृतांशी जोशी

  • भोपाल,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

MP News: एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने भोपाल में स्थित जयश्री गायत्री फूड्स के मुख्यालय पर छापेमारी की है. यह कंपनी डेयरी उत्पाद तैयार करती है और इसके प्रोडक्ट विदेशों में सप्लाई किए जाते हैं. ईडी की छापेमारी विदेशी निवेश, नकली दस्तावेज और अन्य मामलों के आधार पर की गई है, जिनकी शिकायत विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने भारत सरकार से की थी.

ED की टीम ने भोपाल के अलावा, मुरैना और सीहोर में भी छापे मारे हैं. ये छापे कंपनी पर लगे उन आरोपों के आधार पर मारे गए, जिनमें कहा गया है कि जयश्री फूड्स ने विदेशी व्यापार में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है.

Advertisement

इसके अलावा कंपनी पर यह भी आरोप है कि उसने विदेशी निवेश के लिए नियमों का उल्लंघन किया है और विदेशों में सप्लाई हो रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता भी खराब मिली है. इन आरोपों की जांच पहले आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने भी की थी, जब 6 महीने पहले सीहोर में इस कंपनी के खिलाफ छापेमारी की गई थी.

यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वैथियालिंगम पर कसा शिकंजा, ED ने कई ठिकानों पर की छापेमारी

सूत्रों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने केंद्र सरकार से शिकायत की थी कि जयश्री फूड्स के प्रोडक्ट्स मानक के अनुरूप नहीं हैं, इनकी क्वालिटी घटिया मिली है. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ED ने छापेमारी की है. अभी तक इस मामले में गिरफ्तारियां नहीं हुई हैं, लेकिन ED ने कंपनी के दस्तावेजों और अन्य साक्ष्यों को लेकर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान नए तथ्य सामने आ सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement