Bhopal: डीजे यासीन अहमद के मोबाइल में 20 से ज्यादा लड़कियों के अश्लील वीडियो, वेट लॉस के नाम पर लगाता था ड्रग्स की लत

यासीन के मोबाइल से 20 से ज्यादा लड़कियों के अश्लील वीडियो, धमकी भरी चैट और शारीरिक शोषण के वीडियो मिले. पुलिस अब इन वीडियो में दिख रही लड़कियों की शिनाख्त कर रही है. 

Advertisement
ड्रग्स रैकेट में पकड़ा गया डीजे यासीन अहमद. ड्रग्स रैकेट में पकड़ा गया डीजे यासीन अहमद.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट केस में पकड़े गए डीजे यासीन अहमद का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह क्लब में डीजे बजाते दिख रहा है. भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले यासीन और शावर नामक युवक को ड्रग्स और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. 

आरोपी यासीन के पास से 1.05 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक पिस्टल और एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार, जबकि शावर के पास से 2.052 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक महिंद्रा बीई-6 कार बरामद की गई. 

Advertisement

पुलिस रिमांड में यासीन के मोबाइल से 20 से ज्यादा लड़कियों के अश्लील वीडियो, धमकी भरी चैट और शारीरिक शोषण के वीडियो मिले. पुलिस अब इन वीडियो में दिख रही लड़कियों की शिनाख्त कर रही है. 

यासीन और उसके साथियों पर क्लब और जिम जाने वाली लड़कियों को वेट लॉस और डिप्रेशन दूर करने के नाम पर ड्रग्स की लत लगाने का आरोप है. इसके बाद उन्हें गिरोह में शामिल कर शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग की जाती थी. पिछले हफ्ते क्राइम ब्रांच ने सैफुद्दीन और आशु उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार कर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया था. देखें एक Video:- 

पूछताछ के आधार पर यासीन और शावर को पकड़ा गया. यासीन, जो क्लबों में डीजे और पार्टी आयोजक था, वीआईपी पार्टियों में एमडी ड्रग्स, कोकीन और चरस की सप्लाई करता था. वह आगामी 2 अगस्त को भोपाल में एक बड़ी पार्टी आयोजित करने वाला था, जिसका पोस्टर भी सामने आया है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह भोपाल के क्लब, बार और रेस्टोरेंट्स में ड्रग्स नेटवर्क चला रहा था. हाई-प्रोफाइल युवतियों को पहले मुफ्त ड्रग्स देकर लत लगाई जाती थी, फिर हनी ट्रैप में फंसाया जाता था. जांच का दायरा अब बढ़ा दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement