देवास: क्लास में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में टीचर, बच्चों ने रिकॉर्ड किया वीडियो

देवास के उदयनगर संकुल के सरकारी स्कूल में शिक्षक विक्रम कदम की महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोग चाहते हैं कि दोषी शिक्षक को तुरंत सजा मिले और बच्चों के सुरक्षित वातावरण को सुनिश्चित किया जाए.

Advertisement
टीचर बार बार ऐसी हरकतें करता था. (Photo: Representational) टीचर बार बार ऐसी हरकतें करता था. (Photo: Representational)

शकील खान

  • देवास,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

मध्य प्रदेश के देवास जिले के आदिवासी बहुल उदयनगर संकुल के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक विक्रम कदम की शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों और शिक्षा विभाग दोनों के बीच चिंता पैदा कर दी है. मामला ग्राम पंचायत बिसाली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, झिरी मोहल्ला का है, जहां स्कूल के दौरान शिक्षक को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया. यह घटना कुछ बच्चों ने चुपके से रिकॉर्ड कर ली, और अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

स्कूल टाइम में महिला के गले में हाथ डालकर बैठ जाता था
ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक लंबे समय से इस तरह की हरकतें करता आ रहा था. कई बार बच्चों के सामने ही महिला के गले में हाथ डालकर बैठने की घटनाएं हुई थीं. दो दिन पहले ही गांव के पटेल और उपसरपंच ने सार्वजनिक रूप से उसे फटकार लगाई थी, लेकिन विक्रम कदम ने अपनी हरकतों को जारी रखा. इससे यह स्पष्ट होता है कि पहले भी संकुल प्रशासन में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण शिक्षक के हौसले बुलंद थे.

जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और टीम मौके पर भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. इस दौरान शिक्षक विक्रम कदम ने वीडियो को फेक बताते हुए खुद को बचाने की कोशिश की है, लेकिन वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षक लगातार अपनी हरकतों को अंजाम दे रहा था.

Advertisement



शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेगी और यह तय करेगी कि कितनी सख्ती और तेजी से कार्रवाई की जाए. ऐसे गंभीर आरोप न केवल स्कूल व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं, बल्कि बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास पर भी गंभीर असर डाल सकते हैं.

क्या है स्थानीय लोगों की मांग?
स्थानीय लोग और अभिभावक इस मामले को लेकर बेहद नाराज हैं और मांग कर रहे हैं कि दोषी शिक्षक को तुरंत सजा मिले. यह घटना स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग के लिए चेतावनी भी है कि बच्चों के सुरक्षित वातावरण और उनके हितों की रक्षा के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाना अनिवार्य है.

देवास से शकील खान की रिपोर्ट के अनुसार, मामला अब गंभीर जांच और प्रशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया में है, और आने वाले दिनों में शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट कदम उठाए जाने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement