गोदी में लेकर बस से घर गया भांजी का शव, लोग बोले-मामा शिवराज के राज में ये क्या हो रहा है

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक माम अपनी भांजी का शव कंधे पर लेकर जा रहा है. बताया जा रहा है कि शव वाहन ना मिलने से उसने ऐसा किया. वो प्राइवेट बस से शव को अपने गांव लेकर गया. उसके पास ना तो गाड़ी नहीं करने के पैसे नहीं थे.

Advertisement
कंधे पर बच्ची का शव ले जाता हुआ युवक कंधे पर बच्ची का शव ले जाता हुआ युवक

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर ,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक मामा अपनी भांजी का शव कंधे पर ले जाने के लिए मजबूर हुआ. क्योंकि मृतक बच्ची के परिजनों को शव वाहन मुहैया नहीं कराया गया था. लोगों ने सवाल उठाया है कि मामा शिवराज के राज्य में ये क्या हो रहा है. 

जानकारी के मुताबिक मामा अपनी भांजी का शव कंधे पर रखकर इधर-उधर घूमता रहा. जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो शव को बस से लेकर अपने गांव के लिए रवाना हुआ. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले पर अब तक अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement

 

शव ले जाने के लिए नहीं मिला कोई वाहन

पाटन गांव में 4 साल की मासूम प्रीति अहिरवार की मिट्टी में दबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद शव को छतरपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया था.  पोस्टमार्टम के बाद मामा अपनी भांजी के शव को कंधे पर लेकर सरकारी वाहन के लिए घूमता रहा.

भांजी के शव को प्राइवेट बस से गांव लेकर गया मामा

 

जब कहीं से कुछ नहीं मिला तो वो शव को कंधे पर रखकर बस स्टैंड पर गया. फिर बस पकड़कर शव को बस से ले गया. उसके पास ना तो प्राइवेट शव वाहन के लिए पैसे थे और ना ही बस के किराए के. किसी ने उसको बस का किराया दिया और वह बस से अपनी भांजी का शव लेकर रवाना हुआ. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement