मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई क्षेत्र में सामूहिक आत्महत्या की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में पुलिस ने अब बड़ा खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी द्रौपदी और उसके प्रेमी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया है कि आत्महत्या की वजह सिर्फ पत्नी की बेवफाई नहीं थी, बल्कि मृतक के बचपन के दोस्त द्वारा किए गए विश्वासघात ने भी इस परिवार को तोड़ दिया था.
दरअसल, पूरा मामला खुरई के टीहर गांव का है, जहां 25-26 जुलाई की रात मनोहर लोधी (40), उसकी बेटी शिवानी (16), बेटा अनिकेत (12) और मां फूलरानी (65) ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली थी. शुरुआती जांच में पुलिस को आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं मिल पाई थी, लेकिन जब गहराई से जांच हुई तो चौंकाने वाला सच सामने आया.
यह भी पढ़ें: सागर में आदिवासी युवक ने की आत्महत्या... पत्नी ने लगाए राजनीतिक साजिश के आरोप, वायरल वीडियो से खुला राज
मृतक मनोहर की पत्नी द्रौपदी का गांव के ही सुरेंद्र नामक व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सुरेंद्र, मनोहर का बचपन का दोस्त था. एक दिन मनोहर की बेटी शिवानी ने अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और यह बात पिता को बताई. इसके बाद मनोहर और परिवार ने द्रौपदी को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने उल्टा परिवार को दहेज उत्पीड़न के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.
परिवार लगातार मानसिक दबाव और सामाजिक शर्मिंदगी से जूझता रहा. कई बार समझाने के बावजूद जब द्रौपदी अपने प्रेमी से मिलती रही और उसे साथ छोड़ने से इनकार कर दिया तो पूरा परिवार टूट गया. आखिरकार, 25-26 जुलाई की रात मनोहर ने सुसाइड नोट छोड़कर अपने दोनों बच्चों और मां के साथ आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस ने द्रौपदी और सुरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.
रवीश पाल सिंह / हिमांशु पुरोहित