पुलिस से बचने के लिए भागे जुआरी कुएं में जा गिरे, एक की मौत... विरोध में लोगों ने कर दिया चक्काजाम

मध्य प्रदेश के दतिया में जुए के फड़ पर पुलिस ने रेड डाली. इसके बाद वहां मौजूद लोग भागने लगे. भागते समय हड़बड़ी में कुछ लोग कुएं में जा गिरे. इससे एक युवक की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्कजाम कर पुलिस को खदेड़ दिया.

Advertisement
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग.

अशोक शर्मा

  • दतिया,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

मध्य प्रदेश के दतिया में पुलिस ने एक जुए के फड़ पर छापेमारी कर दी. इस दौरान वहां मौजूद लोग पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे, तभी कुछ लोग कुएं में गिर गए. इनमें एक युवक की मौत हो गई. इस घटना से लोग नाराज हो गए और पुलिस को खदेड़ दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस को दतिया के थरेट ग्राम में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद थरेट पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मार दिया. इस दौरान पुलिस को देखकर जुआरी इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान भागते समय कुछ जुआरी कुएं में गिर गए. इनमें से कुछ तो कुएं से निकल गए, लेकिन एक युवक नहीं निकल पाया. कुएं में डूबकर उसकी मौत हो गई. 

कुएं में गिरने से हुई युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने विरोध करते हुए पुलिस को खडेड़ दिया. इस दौरान पुलिस जैसे तैसे मौके से जान बचाकर भागी. इसके बाद ग्रामीणों ने थरेट में चक्का जाम कर दिया.

ग्रामीण बोले- सब लोग बैठे थे, पुलिस ने बेवजह की मारपीट

ग्रामीणों का आरोप है कि सभी लोग बैठे हुए थे. पुलिस ने बेवजह उनके साथ मारपीट की. गुस्साए लोगों ने डेढ़ दो घंटे तक रास्ते को जाम रखा. इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement