भोपाल AIIMS डायरेक्टर के नाम पर साइबर ठगी, संस्थान ने जारी किया अलर्ट

AIIMS भोपाल ने चेतावनी जारी की है कि साइबर ठग उसके एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रो. अजय सिंह के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे मांग रहे हैं. बीते दो दिनों में तीन फर्जी प्रोफाइल बने हैं. संस्थान ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध मैसेज की तुरंत सूचना देने की अपील की है.

Advertisement
भोपाल AIIMS (फाइल फोटो). भोपाल AIIMS (फाइल फोटो).

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक गंभीर साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भोपाल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के नाम का दुरुपयोग कर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए आम नागरिकों से ठगी की कोशिश की जा रही है. इस संबंध में AIIMS प्रशासन ने मंगलवार शाम एक औपचारिक चेतावनी जारी की है.

AIIMS भोपाल ने बताया कि साइबर अपराधियों ने डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नाम से नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाई है. इन प्रोफाइल्स के जरिए पहले लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई और फिर अलग-अलग बहानों से उनसे पैसे की मांग की जा रही है. बीते दो दिनों में प्रो. अजय सिंह के नाम से कम से कम तीन फेक प्रोफाइल बनाए जाने की जानकारी सामने आई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भोपाल में बजरंग दल का 'जिम जिहाद' के खिलाफ कैंपेन... मुस्लिम ट्रेनर्स को निकाला बाहर, सांसद आलोक शर्मा का समर्थन

प्रो. अजय सिंह ने स्वयं इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब उनके नाम का दुरुपयोग कर ऐसा किया गया हो. पूर्व में भी कई बार फर्जी प्रोफाइल बना कर लोगों को ठगा गया है. उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने और ऐसी किसी भी रिक्वेस्ट या संदेश पर विश्वास न करने की अपील की है.

AIIMS भोपाल ने साइबर ठगी को रोकने के लिए संबंधित एजेंसियों को सूचना दी है और इस मामले की जांच की जा रही है. संस्थान ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों की तुरंत रिपोर्ट करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement