MP: सतना में हिस्ट्रीशीटर युवक की पीट-पीटकर हत्या, संपत्ति विवाद में गई जान

मध्य प्रदेश के सतना में एक हिस्ट्रीशीटर युवक की लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 26 साल के शुभम साहू के रूप में हुई है जिसने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की थी. मृतक युवक एनएसयूआई का जिला महासचिव रह चुका था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • सतना,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

मध्य प्रदेश के सतना में हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हुए एक हिस्ट्रीशीटर युवक की सोमवार तड़के लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करीब 10 लोग युवक पर हमला करते दिख रहे हैं. मृतक की पहचान 26 साल के शुभम साहू के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, यह हमला सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महादेवा मोहल्ले में हुआ.

Advertisement

पुलिस ने कई आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि शुभम साहू पर पहले से 11 आपराधिक मामले दर्ज थे और उसे पिछले साल निष्कासित भी किया गया था. पुलिस ने इस मामले में पंकज गौतम, रजनीश गौतम और विपिन गौतम को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में हत्या का कारण संपत्ति विवाद माना जा रहा है.

हमले के बाद गंभीर रूप से घायल शुभम को पहले जिला अस्पताल सतना ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने के कारण उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

बता दें कि शुभम साहू कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में जिला महासचिव और युवा कांग्रेस में स्थानीय सचिव रह चुके थे. राज्य स्तरीय बसपा पदाधिकारी सीएल गौतम ने बताया कि शुभम ने शनिवार को भोपाल में बसपा की सदस्यता ली थी और रविवार रात को ही सतना लौटा था. हालांकि, उसे पार्टी में कोई पद नहीं दिया गया था.

Advertisement

एनएसयूआई का जिला महासचिव रह चुका था मृतक युवक

वहीं इस हत्या को लेकर पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से मिले वीडियो की जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. राजनीतिक हलकों में भी इस हत्या को लेकर चर्चाएं तेज हैं. परिजन और समर्थक न्याय की मांग कर रहे हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement