मध्य प्रदेश में एक कांग्रेस विधायक ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की भूमिका को लेकर निशाना साधा, जिस पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज एक FIR को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विपक्ष के नेता उमंग सिंघार और पार्टी के अन्य नेताओं ने मंगलवार को अशोकनगर में 'न्याय सत्याग्रह' किया.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने कहा, "जो मर्द थे वो जंग में आए, जो हिजड़े थे वो संघ में गए." विधायक के बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया और खूब वायरल हुआ.
BJP ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि क्या विपक्षी नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के लिए भी ऐसा ही शब्द इस्तेमाल किया, क्योंकि वे कांग्रेस के 'न्याय सत्याग्रह' में शामिल नहीं हुए थे. कहा कि कांग्रेस नेता अपने ही दल के नेताओं को गाली दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने अशोकनगर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को 'असफल' करार दिया और आरोप लगाया कि विपक्षी दल ने एक 'अशिष्ट' आंदोलन करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस में गुटबाजी का एक मज़बूत उदाहरण प्रस्तुत करता है.
मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस विधायक का यह बयान थर्ड जेंडर और महिलाओं का अपमान है. भाजपा सभ्य समाज में इस तरह के बयान की कड़ी निंदा करती है.
BJP सरकार के मंत्री सारंग का कांग्रेस पर पलटवार:-
- कांग्रेस वो शब्दावली इस्तेमाल कर रही है, जिसका राजनीतिक शब्दकोश में कोई स्थान नहीं है.
- मुझे आश्चर्य होता है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं की उपस्थिति में उन नेताओं को हिजड़ा बोला, जो वहां मौजूद नहीं थे.
- वहां कमलनाथ नहीं थे, अजय सिंह नहीं थे, अरुण यादव नहीं थे.
- कांग्रेस विधायक ने कहा- जो जंग में नहीं आए, वो हिजड़े हैं, तो क्या दिग्विजय सिंह अब अपने विरोधियों को इस तरह से टारगेट करवा रहे हैं.
- कांग्रेस विधायक की औकात नहीं है, हैसियत नहीं है कि संघ के बारे में कुछ कह सके.
- जिनकी कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है, उनको संघ के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है.
रवीश पाल सिंह