मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जाति गणना पर केंद्र सरकार का फैसला सबसे गरीब लोगों के उत्थान के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कांग्रेस पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
CM यादव ने 'X' पर कहा, "अंत्योदय के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार का एक और ऐतिहासिक फैसला. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीसीपीए की बैठक में आगामी जनगणना में जाति गणना को शामिल करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है."
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सत्ता के लालच और वोट बैंक को खुश करने के लिए ऐतिहासिक रूप से जाति जनगणना का विरोध करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में वे जाति के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.
यादव ने कहा कि जाति जनगणना का मतलब केवल आंकड़े नहीं है, बल्कि यह गरीब, पिछड़े, कमजोर और वंचित नागरिकों के जीवन में बदलाव का वाहक बनेगा. उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व निर्णय नए भारत में सामाजिक समरसता और समानता का मार्ग प्रशस्त करेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं मध्य प्रदेश की जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई और आभार व्यक्त करता हूं."
aajtak.in