मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पकड़े गए हाई-प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट ने सनसनी मचा दी है. पुलिस का दावा है कि पकड़े गए दो आरोपीकॉलेज की लड़कियों को ब्लैकमेल करने और उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराने में भी शामिल थे. आरोपियों के पास से ड्रग्स के अलावा एक पिस्तौल और लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद किए गए हैं. शातिर आरोपी क्लब और पार्टियों में लड़कियों को नशे की लत लगाकर उनका शोषण करते थे.
भोपाल पुलिस ने इसका पर्दाफाश करते हुए यासीन अहमद (25) और शाहवर अहमद (42) को 3 ग्राम से अधिक मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच ने यासीन के पास से 1.05 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक पिस्तौल और एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार, जबकि शाहवर के पास से 2.052 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक महिंद्रा बीई-6 कार बरामद की. दोनों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आरोपियों के कुछ बीजेपी नेताओं से संबंध हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि यासीन और शाहवर के कुछ भाजपा नेताओं खासकर मंत्री विश्वास सारंग से संबंध हैं. सोशल मीडिया पर आरोपियों की भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हैं.
जीतू पटवारी ने इसे भाजपा सरकार की नैतिक और प्रशासनिक विफलता बताया, जबकि सिंघार ने पूछा कि क्या ड्रग माफियाओं को पार्टी से संरक्षण मिल रहा है.
वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने 'X' पर आरोपियों की पुलिस अधिकारियों के साथ तस्वीरें साझा करते हुए दावा किया कि लड़कियों को पार्टियों में नशे की लत लगाकर उनका बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और इस्लाम में धर्मांतरण का दबाव बनाकर सेक्स स्लेव बनाया जा रहा था. उन्होंने पुलिस जांच को अपर्याप्त बताते हुए अपराधियों के संरक्षकों पर कार्रवाई की मांग की.
BJP प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने इन आरोपों को निराधार और झूठा बताया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने कार्रवाई की है और अपराधियों का कोई धर्म, जाति या राजनीतिक दल नहीं होता. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के दौर में कोई भी किसी के साथ तस्वीर खिंचवा सकता है. पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है.
20 से ज्यादा लड़कियों के अश्लील वीडियो
पुलिस रिमांड में यासीन के मोबाइल से 20 से अधिक लड़कियों के अश्लील वीडियो, धमकी भरी चैट और शारीरिक शोषण के वीडियो मिले, जिसमें 100 से ज्यादा हथियारों की तस्वीरें और धमकाने वाले वीडियो भी शामिल हैं. पुलिस का दावा है कि दोनों कॉलेज की लड़कियों को नशे की लत लगाकर उनका यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग करने में शामिल थे.
वेट लॉस के बहाने ड्रग्स की लत
आरोपियों ने कबूला कि वे क्लब और जिम जाने वाली लड़कियों को वेट लॉस और डिप्रेशन दूर करने के नाम पर ड्रग्स देकर उनकी लत लगाते थे, फिर उन्हें गिरोह में शामिल कर शोषण करते थे. पुलिस वीडियो में दिख रही लड़कियों की शिनाख्त कर रही है. यह रैकेट भोपाल के क्लब, बार और रेस्टोरेंट्स में फैला था, जहां यासीन, जो एक डीजे और पार्टी आयोजक था, एमडी ड्रग्स, कोकीन और चरस की सप्लाई करता था. वह 2 अगस्त को एक बड़ी पार्टी आयोजित करने वाला था, जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. हाई-प्रोफाइल युवतियों को मुफ्त ड्रग्स देकर लत लगाई जाती थी, फिर उन्हें हनी ट्रैप में फंसाया जाता था.
बता दें कि पिछले हफ्ते क्राइम ब्रांच ने सैफुद्दीन और आशु उर्फ शाहरुख को 15.14 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक स्कूटर और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था. उनकी पूछताछ के आधार पर यासीन और शाहवर पकड़े गए.
भोपाल के बड़े मछली कारोबारी से नाता
यासीन और शाहवर भोपाल के बड़े मछली कारोबारी शरीफ अहमद के परिवार से हैं. शाहवर अहमद कारोबारी शरीफ का बेटा है जबकि यासीन पोता है. बता दें कि शरीफ अहमद के एक और बेटे शारिक अहमद उर्फ शारिक मछली का नाम भोपाल रेप और ब्लैकमेलिंग कांड में सामने आ चुका है.
रवीश पाल सिंह