'श्रवण कुमार' बने CM शिवराज, फ्लाइट से रवाना किए तीर्थयात्री; पहली बार हवाई जहाज में चढ़ गदगद हुए बुजुर्ग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट पहुंचे और पहले बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और फिर उसके बाद उन्हें हवाई जहाज में बैठा कर तीर्थ दर्शन के लिए प्रयागराज के लिए रवाना किया. बुजुर्ग तीर्थयात्री बेहद खुश नजर आए और उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को श्रवण कुमार बताया. इनमें से कोई भी बुजुर्ग इससे पहले हवाई जहाज में नहीं चढ़ा है

Advertisement
CM शिवराज ने तीर्थ यात्रियों को प्रयागराज रवाना किया. CM शिवराज ने तीर्थ यात्रियों को प्रयागराज रवाना किया.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहां मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा कराई जा रही है. रविवार को 32 तीर्थ यात्रियों को लेकर इंडिगो की फ्लाइट भोपाल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई. इसमें 24 पुरुष और 8 महिला तीर्थयात्री शामिल हैं. 

इस दौरान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट पहुंचे और पहले बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और फिर उसके बाद उन्हें हवाई जहाज में बैठा कर तीर्थ दर्शन के लिए प्रयागराज रवाना किया. इस दौरान बुजुर्ग तीर्थयात्री बेहद खुश नजर आए और उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को श्रवण कुमार बताया. इनमें से कोई भी बुजुर्ग इससे पहले हवाई जहाज में नहीं चढ़ा है

Advertisement

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना साल 2012 में देश में सबसे पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने ही  शुरू की थी. तब से लेकर अब तक करीब 8 लाख तीर्थ यात्रियों को मध्य प्रदेश सरकार ट्रेन के जरिए तीर्थ स्थलों तक ले जा चुकी है और अब देश में पहली बार शिवराज सरकार हवाई जहाज के जरिए बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रही है.

रविवार से इसका पहला चरण शुरू हुआ है. 19 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान 25 जिलों के तीर्थ-यात्री 25 फ्लाइट्स से प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर धाम की तीर्थ-यात्रा करेंगे. 

*23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी

*25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन

*26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी

Advertisement

*3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर

*4 जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज

*6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी

*8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन

*9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी

*15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर

*16 जून  को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर

*18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज

*19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement