सीएम शिवराज ने रोड शो में किया Flying kiss! देखिए वीडियो

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा में रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान सीएम ने फ्लाइंग किस (Flying Kiss) देकर लोगों का अभिवादन किया. गौरतलब है कि राहुल गांधी के फ्लाइंग किस का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. ऐसे में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है.

Advertisement
रीवा में सीएम शिवराज का रोड शो. रीवा में सीएम शिवराज का रोड शो.

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा ,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा में रोड शो कर रहे थे. उनके स्वागत में जगह-जगह स्टेज बनाए गए थे और लोगों का हुजूम था. इसी दौरान स्वागत में खड़ी महिलाओं और पुरुषों को सीएम शिवराज ने फ्लाइंग किस (Flying Kiss) देकर अभिवादन किया.

सीएम शिवराज 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' की तीसरी किस्त देने के लिए रीवा आए थे. इस दौरान विकास यात्रा का कार्यक्रम था. सीएम विवेकानंद पार्क से रथ में सवार होकर रोड शो में निकले थे. कॉलेज चौक में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका स्वागत किया.

Advertisement

सीएम आगे बढ़े और दोनों हाथों से फूल फेंके

इसके बाद सीएम आगे बढ़े और दोनों हाथों से फूल फेंके. साथ ही फ्लाइंग किस देकर अभिवादन किया. गौरतलब है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के फ्लाइंग किस का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. ऐसे में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दूसरे दिन संबोधन हुआ था. सांसदी वापस मिलने के बाद संसद में राहुल का ये पहला संबोधन था.

देखिए वीडियो...

इसमें राहुल ने मणिपुर हिंसा का जिक्र कर बीजेपी को घेरा था. इस दौरान बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राहुल ने संसद में फ्लाइंग किस किया है जो कि शोभनीय नहीं है. 37 मिनट के भाषण के बाद राहुल गांधी तो सदन से बाहर चले गए थे. 

Advertisement

स्मृति इरानी ने राहुल के आचरण पर उठाए सवाल

उसके बाद बोलने खड़ी हुईं स्मृति इरानी ने राहुल गांधी के सदन से जाते वक्त के आचरण पर गंभीर सवाल उठाए और उन्हें महिला विरोधी बताया था. लोकसभा से जाते वक्त राहुल गांधी ने क्या किया ये सदन की कार्यवाही के वीडियो में साफ नजर नहीं आ रहा. मगर, बीजेपी की महिला सांसदों ने तुरंत स्पीकर के पास शिकायत दर्ज करवा दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement