सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला, बोले– कांग्रेस कुत्ते पालती है, हम गाय पालते हैं

शाजापुर जिले के ग्राम खड़ी में किसानों की फसल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कुत्ते पालने वाले हैं जबकि हम गाय पालने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों और गौमाता के संरक्षण के लिए काम कर रही है.

Advertisement
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव. (File Photo: ITG) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव. (File Photo: ITG)

रवीश पाल सिंह

  • शाजापुर,
  • 11 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

शाजापुर जिले के ग्राम खड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों की फसल का निरीक्षण किया और किसानों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोग न तो किसानों की तकलीफ समझते हैं और न ही खेती की जानकारी रखते हैं.

सीएम ने कहा कि कांग्रेसियों को यह भी नहीं पता कि सोयाबीन जमीन के ऊपर लगता है या नीचे. यह हमारी सरकार है जो किसानों की बात समझती है और उनके लिए योजनाएं बना रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग आंदोलन करने की बात करते हैं लेकिन उन्होंने जीवन में कभी आंदोलन नहीं किया. आंदोलन तो हमने किए हैं.

Advertisement

CM डॉ. मोहन यादव ने किसानों पर साधा निशाना

सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोग बड़े-बड़े कुत्ते पालते हैं. उन्होंने किसानों से पूछा कि हमें क्या पालना चाहिए, इस पर किसानों ने जवाब दिया  गाय पालनी चाहिए. सीएम ने कहा कि हमारी परंपरा गाय पालने की रही है. जहां 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है, वहां गाय माता का सम्मान होना चाहिए.

किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार गौसंरक्षण और किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी परंपरा और संस्कृति को बनाए रखें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं.

(रिपोर्टर- मनोज पुरोहित)

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement