MP: जिस बच्चे को पढ़ाने के लिए घर लाए, उसी ने करवा दी लाखों की डकैती; 49 लाख रुपए बरामद

Bhopal News: शाहपुरा इलाके में रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह परिहार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बेटी का जन्मदिन मनाने वह अपने परिवार समेत होटल गए थे और जब वापस घर लौटे तो देखा कि उनके घर में समान बिखरा पड़ा था और उनके बुजुर्ग नौकर व उनकी पत्नी एक कमरे में बंधक बने हुए थे.

Advertisement
भोपाल पुलिस ने डकैती का चंद घंटों में पर्दाफाश. भोपाल पुलिस ने डकैती का चंद घंटों में पर्दाफाश.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

MP News: राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके के एक घर में हुई लूट का खुलासा पुलिस ने घटना के महज कुछ घंटों में ही कर दिया. हैरानी की बात है कि आरोपी कोई और नहीं, बल्कि घर का वही नाबालिग नौकर निकला जिसे परिवार ने बेसहारा समझकर और अच्छी पढ़ाई करवाने के लिए अपने यहां रखा था. 

दरअसल, शाहपुरा में रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह परिहार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बेटी का जन्मदिन मनाने वह अपने परिवार समेत होटल गए थे और जब वापस घर लौटे तो देखा कि उनके घर में समान बिखरा पड़ा था और उनके बुजुर्ग नौकर व उनकी पत्नी एक कमरे में बांधकर रखे गए थे. 

Advertisement

वहीं, दूसरे कमरे में नाबालिग नौकर भी घायल हालत में पड़ा था. उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि उनके घर में रखा 50 लाख कैश और ज्वेलरी गायब है. घर में बंधक मिले नौकरों ने बताया कि घर मे 5-6 अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर उन्हें बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. 

मौके पर जांच दौरान मकान मालिक ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के घर काम करने वाले सभी कर्मचारियों से गहन पूछताछ की गई. पूछताछ पर घर पर काम करने वाले एक लड़के और उसके रिश्तेदार ड्रायवर लक्ष्मण की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने से उन्हें अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई. पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों का घटना में शामिल होने और अन्य लोगों से संपर्क कर डकैती की घटना अंजाम देने का खुलासा हुआ. 

Advertisement

इतनी बड़ी लूट की घटना को चंद घंटे में सुलझा लेने पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने सफलता प्राप्त करने वाले अधिकारियों को 50,000 रुपए की राशि से पुरस्कृत करने का ऐलान किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement