मेहंदी लगाए मंडप में बैठी रही दुल्हन और दूल्हा चुपचाप भाग गया... शादी में लड़की वालों के ₹11 लाख खर्च, हंगामे के बीच नेशनल हाइवे जाम

Groom Elopes from wedding: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दहेज लोभी दूल्हे के परिवार की वजह से बारात जयमाला होने के बाद फरार हो गई.

Advertisement
दहेज लोभी दूल्हा बारात सहित फरार हो गया.(Photo:ITG) दहेज लोभी दूल्हा बारात सहित फरार हो गया.(Photo:ITG)

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर ,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

MP News: छतरपुर में एक दहेज लोभी दूल्हे के परिवार की वजह से एक शादी समारोह गम, गुस्से और हंगामे में बदल गया. मैरिज हाउस में जयमाला की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हा पक्ष अचानक 10 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मंडप से फरार हो गया.

घटना कोतवाली थाने के नौगांव रोड स्थित शांति मैरिज हाउस की है. जहां टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र से लड़की पक्ष अपनी बेटी नीतू की शादी करने छतरपुर के देरी रोड़ निवासी दूल्हे गौरव से करने आया था.

Advertisement

तभी रात में जयमाला के बाद दूल्हा पक्ष 10 लाख रुपए दहेज के लिये और मांग करने लगा. दूल्हे के पिता की मांग देखते हुए दुल्हन पक्ष ने हाथ-पैर जोड़े, मिन्नतें कीं, लेकिन दूल्हे के पिता नहीं माने और फिर दूल्हा भी शादी के मंडप से फरार हो गया.

बेचारे दुल्हन के परिजन ऐसी बारात लौटने पर गम गीन और उनके आंखों के आंसू नहीं रुक रहे हैं. दूल्हे के परिजनों की इस हरकत के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने मैरिज गार्डन के बाहर हाइवे पर जाम लगा दिया.

ट्रैफिक जाम की खबर लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज करके कारवाई करने की बात कही.

वहीं, दुल्हन का कहना है कि उनके परिवार ने 11 लाख से ज्यादा शादी में खर्च कर दिए हैं. दूल्हे का लालची पिता अब 10 लाख रुपए की और मांग कर रहा है. इस वजह से वह बारात वापस ले गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement