मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लड़की को लेकर हुए विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. घटना गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के अंबेडकर पार्क की है. यहां आरोपी फैजान अपनी महिला मित्र के साथ बैठा था. इसी दौरान संजय उर्फ श्याम मोरे और उसके साथी वहां पहुंचे और बहस शुरू हो गई.
मामला इतना बढ़ गया कि फैजान ने धारदार हथियार से संजय पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में संजय को एम्स भोपाल में भर्ती कराया गया. यहां दो दिन इलाज चलने के बाद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय उर्फ श्याम मोरे के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को ही उसे कोर्ट में पेश किया गया.
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश तोमर ने बताया, यह घटना 10 जून की है, जब अंबेडकर मैदान में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. जांच में सामने आया कि लड़की हिंदू थी और आरोपी मुस्लिम युवक फैजान के साथ पार्क में बैठी थी. इसी बात पर संजय और उसके दोस्तों ने आपत्ति जताई और बहस शुरू हो गई. इसी बहस के दौरान मामला इतना बिगड़ गया कि फैजान ने पास ही मौजूद धारदार हथियार से संजय उर्फ श्याम मोरे पर हमला कर दिया.
पुलिस का कहना है कि फैजान के पास पहले से ही चाकू मौजूद था, जिससे उसने संजय पर हमला कर दिया. इस हमले में संजय की हालत नाजुक हो गई थी जबकि उसके दो दोस्त मामूली रूप से घायल हुए. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही युवती की भूमिका की भी जांच की जा रही है कि वह विवाद में किस हद तक शामिल थी.
रवीश पाल सिंह