MP: पार्क में लड़की को लेकर भिड़े दो गुट, चाकू से हमला, दो दिन इलाज के बाद युवक की मौत

भोपाल के अंबेडकर पार्क में लड़की को लेकर हुए विवाद में फैजान नामक युवक ने चाकू से हमला कर श्याम मोरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया. दो दिन इलाज के बाद एम्स में उसकी मौत हो गई. फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस अब पार्क की सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की जांच में जुटी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लड़की को लेकर हुए विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. घटना गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के अंबेडकर पार्क की है. यहां आरोपी फैजान अपनी महिला मित्र के साथ बैठा था. इसी दौरान संजय उर्फ श्याम मोरे और उसके साथी वहां पहुंचे और बहस शुरू हो गई. 

मामला इतना बढ़ गया कि फैजान ने धारदार हथियार से संजय पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में संजय को एम्स भोपाल में भर्ती कराया गया. यहां दो दिन इलाज चलने के बाद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय उर्फ श्याम मोरे के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को ही उसे कोर्ट में पेश किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: जिस स्कूल में कभी पूर्व राष्ट्रपति ने की पढ़ाई, आज वहां छत से गिर रहा प्लास्टर... पढ़ें- भोपाल के सरकारी स्कूलों की हकीकत

गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश तोमर ने बताया, यह घटना 10 जून की है, जब अंबेडकर मैदान में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. जांच में सामने आया कि लड़की हिंदू थी और आरोपी मुस्लिम युवक फैजान के साथ पार्क में बैठी थी. इसी बात पर संजय और उसके दोस्तों ने आपत्ति जताई और बहस शुरू हो गई. इसी बहस के दौरान मामला इतना बिगड़ गया कि फैजान ने पास ही मौजूद धारदार हथियार से संजय उर्फ श्याम मोरे पर हमला कर दिया.

पुलिस का कहना है कि फैजान के पास पहले से ही चाकू मौजूद था, जिससे उसने संजय पर हमला कर दिया. इस हमले में संजय की हालत नाजुक हो गई थी जबकि उसके दो दोस्त मामूली रूप से घायल हुए. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही युवती की भूमिका की भी जांच की जा रही है कि वह विवाद में किस हद तक शामिल थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement