TI के प्राइवेट ड्राइवर पर हत्या की FIR, जुए के फड़ पर एक शख्स की मौत का मामला

MP News: बिजावर टीआई सुनील शर्मा अपने साथ संदीप यादव नाम के प्राइवेट ड्राइवर को रखे हुए थे. यह ड्राइवर शासकीय कार्य के समय भी टीआई के संग रहता था. इतना ही नहीं, एक फोटो सामने आई है जिसमे संदीप यादव कुर्सी में बैठा हुआ है और कमर में रिवॉल्वर भी खोंसे हुए दिखाई दे रहा है.

Advertisement
TI सुनील शर्मा का निजी ड्राइवर संदीप यादव. TI सुनील शर्मा का निजी ड्राइवर संदीप यादव.

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

MP News: छतरपुर जिले के बिजावर थाने में पदस्थ टीआई को प्राइवेट ड्राइवर रखना भारी पड़ गया. एसपी के निर्देश पर निजी ड्राइवर के खिलाफ वाहन मालिक टीआई के थाने में ही हत्या का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस अधिकारी के ड्राइवर पर आरोप है कि उसने एक शख्स की हत्या कर दी. 

दरअसल, यह मामला 16 सितंबर की शाम का है. जब बिजावर पुलिस ने एक जुए के फड़ पर रेड मारी. जिसकी भनक जुआरियों को लग गई तो भगदड़ मच गई. जिसमें पांच जुआरी तो गिरफ्तार हो गए और तीन दीवार फांदकर भाग निकले. जुए के फड़ पर मौजूद एक शख्स हकीम ठेकेदार की भागने के दौरान मौत हो गई. मगर मृतक हकीम ठेकेदार का जुए में शामिल होना पुलिस ने स्वीकार नहीं किया. 

Advertisement
मृतक हकीम ठेकेदार.

इससे गुस्साए लोगों ने 17 सितंबर को सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया और जिस व्यक्ति ने हकीम ठेकेदार को लात मारी थी, उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले ने तूल पकड़ा तो जांच पड़ताल की गई. 

इसके बाद पता चला कि टीआई सुनील शर्मा के निजी ड्राइवर संदीप यादव से हकीम ठेकेदार की हत्या हो गई. इसको लेकर बिजावर थाने में 17 सितम्बर की शाम को संदीप यादव के खिलाफ 302 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया. हालांकि, अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

वहीं, 18 सितंबर का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें टीआई का निजी ड्राइवर संदीप यादव एक व्यक्ति के साथ प्लास्टिक के पाइप से मारपीट कर रहा है, जो वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है और जहां पर मारपीट की गई वहां पुलिस की गाड़ी भी मौजूद है. हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. देखें Video:-

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बिजावर टीआई सुनील शर्मा अपने साथ संदीप यादव नाम के प्राइवेट ड्राइवर को रखे हुए थे. यह ड्राइवर शासकीय कार्य के समय भी टीआई के संग रहता था. इतना ही नहीं, एक फोटो सामने आई है जिसमे संदीप यादव कुर्सी में बैठा हुआ है और कमर में रिवाल्वर भी खोसे हुए दिखाई दे रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement