MP: भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर पलटी बस, 15 लोग घायल, बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के सामने हुआ हादसा

चश्मदीदों ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ, और बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर बस हादसे की शिकार. भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर बस हादसे की शिकार.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

MP News: राजधानी भोपाल के नर्मदापुरम रोड पर बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी के सामने एकप्राइवेट कंपनी की बस डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 15 लोग घायल हो गए, जिनमें ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं. 

पुलिस के अनुसार, बस की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. 

Advertisement

चश्मदीदों ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ, और बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने हादसे की जाँच शुरू कर दी है और ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement