आ 'सांड' मुझे मार... बार-बार तंग किया तो सींगों से उठाकर पटका, जमीन पर गिरते ही थम गईं शख्स की सांसें

आ बैल मुझे मार... यह कहावत तो आपने सुनी होगी. लेकिन यह कहावत सौ फीसदी सच निकली. एक शख्स मैदान में घूम रहे एक आवारा सांड को छेड़ने की गलती कर बैठा और यही उसकी जिंदगी की आखरी गलती साबित हुई. 

Advertisement
आवारा सांड को छेड़ने की गलती पड़ी भारी. आवारा सांड को छेड़ने की गलती पड़ी भारी.

धीरज शाह

  • जबलपुर ,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांडों को छेड़ने और भिड़ने की कीमत कभी-कभी जान देकर चुकानी पड़ सकती है. इसकी बानगी संस्कारधानी कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के जबलपुर में देखने को मिली. 

जबलपुर के कैंट थाना इलाके के गैरिसन ग्राउंड में घूम रहे एक आवारा सांड के आसपास एक शख्स काफी देर तक घूमता रहा और बार-बार सांड के पास जाकर उसे छेड़ रहा था, इसी बीच गुस्से में आकर काले रंग के सांड ने सींगों में फंसा कर शख्स को उठाकर पटक दिया. जमीन पर गिरते ही युवक की सांसें थम गईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

Advertisement

गैरिसन ग्राउंड में घूम रहे एक सांड के द्वारा शख्स को पटकने का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि युवक सांड के पास जाकर उसे छेड़ रहा है, इससे नाराज होकर सांड शख्स को सींगों में फंसाकर हवा में उछालते हुए पटकता दिख रहा है. देखें Video:- 

हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय गैरिसन ग्राउंड में और भी लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी न तो शख्स को समझाइश देने की कोशिश की और न ही किसी ने उसे बचाने का प्रयास किया. 

घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक कौन है और वह गैरिसन मैदान में क्या कर रहा था? इसके बारे में फिलहाल पुलिस के पास भी कोई जानकारी नहीं है. 

Advertisement

लिहाजा पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिशों में जुटी हुई है. मृतक की उम्र 45 से 50 के बीच बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि वह शराब के नशे में सांड को छेड़ रहा था और इसी बीच सांड ने गुस्से में आकर उसकी जान ले ली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement