MP: संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भैया-भाभी पर चाकू से किया हमला, दोनों की मौत

जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र में पैतृक संपत्ति विवाद में छोटे भाई बबलू चौधरी ने बड़े भाई संजय और भाभी बबीता पर दिनदहाड़े चाकू से हमला किया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement
वारदात के बाद से आरोपी फरार.(Photo: Screengrab) वारदात के बाद से आरोपी फरार.(Photo: Screengrab)

धीरज शाह

  • जबलपुर,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पैतृक संपत्ति के विवाद ने रिश्तों को मौत की राह पर ला दिया. यहां छोटे भाई बबलू चौधरी ने अपने बड़े भाई संजय चौधरी और भाभी बबीता चौधरी पर दिनदहाड़े चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद बबलू फरार हो गया. घटना घमापुर थाना क्षेत्र की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, संजय और बबलू चौधरी के बीच लंबे समय से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. भाई दूज के दिन भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन बहनों की बीच-बचाव और घर में दीवार खड़ी करने की योजना से विवाद अस्थायी रूप से शांत हो गया. शुक्रवार को बड़ा भाई दीवार बनाने की तैयारी कर रहा था.

यह भी पढ़ें: MP: जबलपुर में एक महिला ने दिया 5.2 Kg के नवजात को जन्म, डॉक्टर बोले- दुर्लभ मामला

इसी दौरान विवाद फिर भड़क गया. गुस्से में बबलू ने पहले भाभी पर हमला किया और फिर बड़े भाई को घर से बाहर खींच कर चाकू से मार डाला. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बबलू चौधरी बड़े भाई पर बीच सड़क पर लगातार वार कर रहा है. इस दौरान उसके अत्यधिक हिंसक व्यवहार की वजह से बीच-बचाव करने आए लोग भी खतरे में पड़ गए. वारदात के समय बड़े भाई के दो छोटे बच्चे भी मौजूद थे, जिन्हें भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.

Advertisement

देखें वीडियो...

घमापुर थाना पुलिस की टीआई प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी बबलू चौधरी की तलाश कर रही है. वारदात ने इलाके में शोक और आक्रोश की लहर फैला दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों को संजोकर मामले की गंभीरता से पड़ताल शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement