दुल्हन को पसंद नहीं आया ब्यूटी पार्लर में हुआ मेकअप, पहुंच गई थाने

जबलपुर में दुल्हन का मेकअप खराब करना ब्यूटीशियन को भारी पड़ गया. दरअसल, 3 दिसंबर को यहां एक युवती की शादी होनी थी. उसने शहर के एक ब्यूटी पार्लर से मेकअप करवाया. ब्यूटीशियन ने जब मेकअप खराब कर दिया तो उन्होंने इसकी शिकायत पार्लर संचालिका से की. संचालिका ने उनसे अभद्रता कर जातिसूचक अपशब्द कहे. जिसके बाद थाने में दुल्हन ने मामला दर्ज करवाया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

धीरज शाह

  • जबलपुर,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक अनोखा मामला सामने आया जहां ब्यूटीशियन को दुल्हन का खराब मेकअप करना भारी पड़ गया. दुल्हन के परिजनों का आरोप है कि ने जब उन्होंने इसकी शिकायत ब्यूटी पार्लर संचालिका से की तो उन्हें धमकाया गया. जिसके बाद उन्होंने ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

मामले में कोतवाली पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि यहां 3 दिसंबर को एक युवती की शादी थी. दुल्हन के मेकअप के लिए मोनिका मेकअप स्टूडियो की संचालिका मोनिका पाठक से दुल्हन के परिवार ने सम्पर्क किया.

Advertisement

मोनिका ने साढ़े तीन हजार रुपये में स्वयं दुल्हन के मेकअप की बात कही. तीन दिसंबर को जब दुल्हन को पार्लर ले जाया गया, तो वहां मोनिका नहीं थीं. मोनिका के पार्लर की कर्मचारियों ने दुल्हन का मेकअप किया और उसे बिगाड़ दिया. दुल्हन ने मोनिका को फोन लगाकर इस पर आपत्ति की, तो मोनिका ने उसे अभद्रता कर जातिसूचक अपशब्द कहे.

यह जानकारी सेन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को लगी, तो वे भी नाराज हो गए. मंगलवार को दुल्हन के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य कोतवाली थाने पहुंचे और मोनिका पाठक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके आधार पर पुलिस ने मोनिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि दुल्हन और सेन समाज के द्वारा दी गई शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है. जल्दी इस मामले में मोनिका पाठक से पूछताछ की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement