'लीला साहू प्रेग्नेंसी की डेट बताओ, एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे...', सड़क की डिमांड पर BJP सांसद के बोल  

मध्य प्रदेश के सीधी जिले की गर्भवती महिला लीला साहू ने एक साल पहले वीडियो बनाकर अपने गांव तक सड़क बनवाने की मांग की थी. उन्हें आश्वासन मिला कि सड़क जल्द बन जाएगी. समय बीतता गया लेकिन सड़क नहीं बनी तो एक बार फिर लीला एक्टिव हुईं. वीडियो बनाकर नेताओं और प्रशासन को चेताया. उन्हें लगा कि संवेदनशील सरकार उसकी बात सुनेगी. लेकिन जवाब में जो कुछ मिला, इसका अंदाजा शायद ही उन्हें रहा हो.

Advertisement
मध्य प्रदेश के सीधी में रहने वाली लीला साहू के वायरल वीडियो पर सांसद और मंत्री का अजीब जवाब आया है (Photo:ITG) मध्य प्रदेश के सीधी में रहने वाली लीला साहू के वायरल वीडियो पर सांसद और मंत्री का अजीब जवाब आया है (Photo:ITG)

हरिओम सिंह

  • सीधी ,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

चुनाव में वोट पाने के लिए जनता के पैरों में झुकने वाले नेता, अब जनता की तकलीफ पर सीना तानकर बोल रहे हैं. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सड़क बनवाने के लिए एक साल से संघर्ष कर रही लीला साहू के वायरल वीडियो पर बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा सलाह दे रहे हैं कि डिलीवरी डेट बता दो, उठवा कर अस्पताल में भर्ती करा देंगे. वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि अगर सोशल मीडिया पर कोई कुछ भी पोस्ट कर देगा तो क्या हम वहां सड़क बना देंगे? हर चीज के नियम होते हैं. ऐसे तो हर कोई वीडियो बनाकर समस्या बताने लगेगा. 

Advertisement

मध्य प्रदेश के सीधी जिले की गर्भवती महिला लीला साहू ने एक साल पहले वीडियो बनाकर अपने गांव तक सड़क बनवाने की मांग की थी. तब उन्हें आश्वासन मिला कि सड़क जल्द बन जाएगी. समय बीतता गया लेकिन सड़क नहीं बनी तो एक बार फिर लीला एक्टिव हुईं. इस बार फिर वीडियो बनाकर नेताओं और प्रशासन को चेताया. उन्हें लगा कि संवेदनशील सरकार उनकी बात सुनेगी. लेकिन जवाब में जो कुछ मिला, इसका अंदाजा शायद किसी को ना होगा. 

डिलिवरी डेट बता दो, भर्ती करा देंगे

सीधी से सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने जब लीला साहू के वीडियो पर सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि चिंता की क्या बात है. हमारे पास एंबुलेंस है, अस्पताल है, आशा कार्यकर्ता है, हम व्यवस्था करेंगे. डिलिवरी की एक संभावित तिथि होती है, बताएं तो हम एक हफ्ते पहले उठा लेंगे, अस्पताल में भर्ती करवा देंगे. इतना ही सांसद कहते हैं कि वो सड़क नहीं बनाते हैं बल्कि सड़क तो इंजीनियर बनाते हैं। ठेकेदार बनाते हैं। सांसद राजेश मिश्रा  इस सड़क के लिए पिछले जनप्रतिनिधि को जिम्मेदार है। वह कहते हैं कि इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है, उन लोगों ने इस सड़क के लिए क्या किया। लेकिन सांसद जी शायद ये भूल गए की सीधी से पिछली बार भी बीजेपी की ही रीति पाठक सांसद थी। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी को छाना है तो बनाता रहे वीडियो.  

Advertisement

क्या हम सीमेंट-कंक्रीट या डंपर लेकर पहुंच जाए 

PWD मंत्री राकेश सिंह ने भी लीला साहू के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ऐसे कई स्थान हैं जहां सड़क की मांग है. पीडब्ल्यूडी या किसी भी विभाग के पास इतना बजट नहीं होता कि किसी की सोशल मीडिया पोस्ट पर हम सीमेंट-कंक्रीट या डंपर लेकर सड़क बनाने पहुंच जाएं. कौन-सी सड़क कौन बनाएगा, इसकी व्यवस्था तय है. विभाग की अपनी सीमाएं हैं.ऐसे तो कितने लोग है उनकी बहुत सारी डिमांड है. सोशल मीडिया पर कोई कुछ भी पोस्ट कर देगा तो क्या हम हर मांग मान लेंगे.  

आपको वोट दिया है तो अब आपकी जिम्मेदारी 

लीला साहू ने सांसद पर हमला करते हुए कहा है कि मैंने आपको अपना वोट दिया है. देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. इसके बावजूद भी हमारे गांव में अभी तक सड़क नहीं बन पाई है.  इतनी अपील के बावजूद भी सरकार की तरफ से कोई भी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी इस सड़क को देखने नहीं आए हैं. इस गांव में 6 महिलाएं गर्भावस्था में हैं. अगर उनको एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली अगर कुछ भी हो सकता है. जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन पर होगी. मेरा प्रसव का समय आ रहा है.  देखना है कि आपकी कितनी सुविधाएं मिलती हैं. 

Advertisement

फिलहाल इस गांव में करीब 10 किलोमीटर सड़क नहीं है. लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है. आए दिन रोज वाहन फंसे रहते हैं. ऐसे में प्रदेश की अंतिम छोर में बसे इस जिले में अभी तक सरकार की अंत्योदय योजना का लाभ ग्राम वासियों को नहीं मिल पा रहा है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement