मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में एक युवती ने हाई-वोल्टेज ड्रामा किया. युवती हथौड़ा लेकर रेप के आरोपी सतीश के बड़े भाई अमित के घर पहुंची, जहां उसने गेट का ताला तोड़ा और जबरदस्ती घर में घुस गई. घर के अंदर उसने किचन से गैस स्टोव और सिलेंडर निकाला, नॉब खोलकर स्टोव पर बैठ गई और माचिस लेकर खुद को व घर को आग लगाने की धमकी दी.
दरअसल, युवती ने कुछ समय पहले सतीश पर 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी से मुकरने और रेप का आरोप लगाया था. पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन हाल ही में उसे जमानत मिल गई और वह भोपाल छोड़कर किसी अन्य शहर चला गया. इसकी जानकारी मिलते ही युवती शुक्रवार को सतीश के बड़े भाई अमित के घर जा पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया.
घर के बाहर लगे CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवती हथौड़ा लेकर गेट का ताला तोड़कर घर में घुसती है. इसके बाद युवती घर में घुसकर किचन से गैस स्टोव और सिलेंडर ले आती है और उसके नॉब खोलकर चूल्हे के ऊपर बैठ जाती है.
हंगामा देख परिजनों ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां युवती माचिस लेकर आग लगाने की धमकी दे रही थी. वह सतीश को जमानत मिलने से नाराज थी और बार-बार उसे बुलाने की मांग कर रही थी.
पुलिस ने युवती को पकड़कर थाने लाया, लेकिन वहां भी उसका हुड़दंग जारी रहा. उसने थाना प्रभारी का फोन तक तोड़ दिया. कई महिला पुलिसकर्मियों ने उसे काबू किया. बाद में उसके खिलाफ आत्महत्या की कोशिश और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
रवीश पाल सिंह