गैस चालू कर स्टोव के ऊपर बैठ गई... हथौड़े से ताला तोड़ रेप आरोपी के घर में घुसी पीड़िता, आत्मदाह की कोशिश

Bhopal Woman high volatge drama: घर के बाहर लगे CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवती हथौड़ा लेकर गेट का ताला तोड़कर घर में घुसती है. इसके बाद युवती घर में घुसकर किचन से गैस स्टोव और सिलेंडर ले आती है और उसके नॉब खोलकर चूल्हे के ऊपर बैठ जाती है.

Advertisement
गैस स्टोव के ऊपर बैठ गई युवती. गैस स्टोव के ऊपर बैठ गई युवती.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में एक युवती ने हाई-वोल्टेज ड्रामा किया. युवती हथौड़ा लेकर रेप के आरोपी सतीश के बड़े भाई अमित के घर पहुंची, जहां उसने गेट का ताला तोड़ा और जबरदस्ती घर में घुस गई. घर के अंदर उसने किचन से गैस स्टोव और सिलेंडर निकाला, नॉब खोलकर स्टोव पर बैठ गई और माचिस लेकर खुद को व घर को आग लगाने की धमकी दी.

Advertisement

दरअसल, युवती ने कुछ समय पहले सतीश पर 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी से मुकरने और रेप का आरोप लगाया था. पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन हाल ही में उसे जमानत मिल गई और वह भोपाल छोड़कर किसी अन्य शहर चला गया. इसकी जानकारी मिलते ही युवती शुक्रवार को सतीश के बड़े भाई अमित के घर जा पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया.

घर के बाहर लगे CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवती हथौड़ा लेकर गेट का ताला तोड़कर घर में घुसती है. इसके बाद युवती घर में घुसकर किचन से गैस स्टोव और सिलेंडर ले आती है और उसके नॉब खोलकर चूल्हे के ऊपर बैठ जाती है. 

हंगामा देख परिजनों ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां युवती माचिस लेकर आग लगाने की धमकी दे रही थी. वह सतीश को जमानत मिलने से नाराज थी और बार-बार उसे बुलाने की मांग कर रही थी.

Advertisement

पुलिस ने युवती को पकड़कर थाने लाया, लेकिन वहां भी उसका हुड़दंग जारी रहा. उसने थाना प्रभारी का फोन तक तोड़ दिया. कई महिला पुलिसकर्मियों ने उसे काबू किया. बाद में उसके खिलाफ आत्महत्या की कोशिश और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement