अपनी ही सहेली के घर ₹2 लाख की चोरी करती पकड़ी गई लेडी DSP, सीसीटीवी कैमरे ने खोली 'खाकी' की पोल

MP News: भोपाल में कानून लागू करने वालों पर ही कानून तोड़ने का संगीन आरोप लगा है. एक महिला DSP कल्पना रघुवंशी पर अपनी सहेली के घर से ₹2 लाख रुपए और मोबाइल चोरी करने का आरोप है. इस घटना ने पुलिस विभाग की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

Advertisement
घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद DSP.(Photo:Screengrab) घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद DSP.(Photo:Screengrab)

रवीश पाल सिंह / धर्मेंद्र साहू

  • भोपाल,
  • 29 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

MP News: राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठाने वाला एक और मामला सामने आया है जहां एक महिला DSP पर अपनी ही सहेली के घर चोरी का आरोप लगा है. महिला डीएसपी की पोल घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे ने खोल दी. फिलहाल महिला डीएसपी फरार है.

मामला भोपाल के जहांगीराबाद इलाके का है. प्रमिला नाम की महिला यहां अपने परिवार के साथ रहती है और पिछले कई सालों से उसकी दोस्ती कल्पना रघुवंशी नाम की महिला डीएसपी से है. 

Advertisement

प्रमिला के मुताबिक, कुछ दिन पहले उसने अपने बच्चों की स्कूल फीस के पैसे निकाल कर घर पर रखे थे और फिर वह नहाने चली गई. नहाकर जब वो वापस आई तो देखा कि रुपए और उसका मोबाइल कमरे से गायब है. बिना देर किए प्रमिला ने घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि सीसीटीवी में उनकी डीएसपी दोस्त कल्पना रघुवंशी बैग चुराकर ले जाते हुए दिखाई दे रही है. देखें Video:- 

इसके बाद प्रमिला पुलिस थाने पहुंची और पुलिस को सीसीटीवी के साथ ही शिकायती आवेदन भी दिया. पुलिस ने वीडियो की जांच कराई तो पाया कि वीडियो में कल्पना रघुवंशी हाथों में नोटों की गड्डी लेकर जाते हुए दिख रही है. जिसके बाद पुलिस ने महिला डीएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. 

Advertisement

FIR की जानकारी मिलते ही महिला डीएसपी फरार हो गई. इस दौरान पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी तो पीड़ित महिला का मोबाइल तो बरामद हो गया लेकिन चोरी हुए 2 लाख का अबतक कोई पता नहीं चल सका है. 

aajtak से बात करते हुए एसीपी बिट्टृ शर्मा ने बताया कि फरियादी महिला और आरोपी महिला दोनों दोस्त हैं. लेकिन उस दिन फरियादी घर पर नहीं थी, तब यह घर पर गई और उसका मोबाइल और 2 लाख रुपए चोरी किया जो कि उसके घर के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है. मुकदमा कायम हो गया है, मोबाइल बरामद हो गया है और आरोपी फरार है. 

यह भी पढ़ें: रक्षक या भक्षक? MP पुलिस के एक हफ्ते में 4 काले कारनामे- कहीं डकैती, कहीं हत्या, कहीं PHQ में ही घपला

अब सवाल यह है कि जब कानून लागू कराने वाले ही कानून तोड़ने लगें तो जनता किस पर भरोसा करे? वहीं, पुलिस के लिए यह केस न केवल एक आपराधिक मामला है, बल्कि उसकी साख की परीक्षा भी बन गया है, क्योंकि पिछले एक महीने में मध्यप्रदेश पुलिस पर हत्या, डकैती, चोरी और रिश्वतखोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे वर्दी की साख पर बट्टा लगा है. 

बता दें कि सिवनी में पुलिस ने हवाला व्यापारी के 3 करोड़ रुपए पर डाका डाल दिया, तो बालाघाट में पुलिसकर्मी ने मालखाने से 55 लाख रुपए गायब कर दिए. वहीं, भोपाल में पुलिसकर्मियों ने एक युवक की बेरहमी में से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement