भोपाल में बेकाबू स्कूल बस ने मचाई तबाही: रेड सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, इंटर्न डॉक्टर की मौत, 6 घायल

Bhopal Accident: हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि रोशनपुरा चौराहे से बाणगंगा चौराहे की ओर तेज रफ्तार से आ रही स्कूल बस रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों से टकरा गई.

Advertisement
रेड सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों को बेकाबू बस ने मारी टक्कर. रेड सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों को बेकाबू बस ने मारी टक्कर.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर सोमवार को एक बेकाबू स्कूल बस ने रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार 24  साल की आयशा खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए. आयशा डॉक्टरी की इंटर्नशिप कर रही थीं.

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि रोशनपुरा चौराहे से बाणगंगा चौराहे की ओर तेज रफ्तार से आ रही स्कूल बस रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों से टकरा गई.

Advertisement

फुटेज में साफ दिख रहा है कि टक्कर के दौरान आयशा की स्कूटी बस के नीचे आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. देखें Video:-  

इस हादसे में दोपहिया और अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचा और 6 लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस के अनुसार, हादसा उस ढलान के कारण हुआ, जो रेड लाइट से ठीक पहले है. इस ढलान पर अक्सर भारी वाहनों के ब्रेक फेल हो जाते हैं. तीन साल पहले भी इसी चौराहे पर एक क्रेशर के ब्रेक फेल होने से ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई थी. 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस ढलान पर सुरक्षा उपाय करने और भारी वाहनों की गति नियंत्रित करने की मांग की है. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आयशा की मौत से उनके परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement