भोपाल में पलटा सरसों के तेल से भरा ट्रक, मदद करने की जगह लोग तेल लूटते रहे, तब तक क्लीनर की हो गई मौत

भोपाल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक सड़क हादसे के बाद लोग घायल क्लीनर की मदद करने के बजाय ट्रक से गिरे सरसों तेल के पीपे लूटने में जुट गए. ये हादसा बिलखिरिया थाना क्षेत्र में हुआ, जब एक ट्रक आगे खड़े डंपर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का क्लीनर अंदर ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन अफसोस की बात ये रही कि आसपास मौजूद लोग पीड़ित को बचाने के बजाय तेल के डिब्बे उठाकर भागने लगे.

Advertisement
हादसे का शिकार हुआ ट्रक. (Photo: Aajtak) हादसे का शिकार हुआ ट्रक. (Photo: Aajtak)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बिलखिरिया थाना इलाके में एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. ट्रक में भरे 22 टन सरसों तेल के पीपे बिखर गए. ॉहैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद लोग घायल ड्राइवर और क्लीनर को बचाने की जगह तेल के पीपे लूटने में जुट गए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक राजस्थान से नागपुर जा रहा था. ट्रक में सरसों तेल की पेटियां भरी थीं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई और ट्रक सामने खड़े डंपर में जा भिड़ा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. क्लीनर अंदर ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

यहां देखें Video

हादसे के तुरंत बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, लेकिन मदद करने की बजाय भीड़ ने सरसों के तेल को समेटना शुरू कर दिया. लोग ट्रक से गिरे सरसों तेल के पीपे उठाकर अपने-अपने वाहनों में भरने लगे. किसी ने भी ट्रक में फंसे घायल ड्राइवर या क्लीनर को निकालने की कोशिश नहीं की.

यह भी पढ़ें: VIDEO: सड़क पर बिखरे पड़े थे नोट ही नोट, गाड़ियां रोककर लूटने लगे लोग

Advertisement

कुछ समय बाद इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया ॉऔर क्लीनर के शव को बाहर निकाला गया. वहीं घायल ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement