मध्यप्रदेश: मां से अफेयर के शक में बेटे ने की दोस्त की हत्या, ऐसे बनाया खौफनाक प्लान

भोपाल में एक युवक की उसके दोस्तों ने गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय आशीष की हत्या उसके दोस्त रंजीत, निखिल और विनय ने की, क्योंकि रंजीत को शक था कि आशीष का उसकी मां से अफेयर है. शुक्रवार रात तीनों ने मिलकर आशीष का गला रेतने और सिर पत्थर से कुचलने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
 रंजीत को शक था कि उसकी मां का आशीष से अफेयर है. (Photo: Representational) रंजीत को शक था कि उसकी मां का आशीष से अफेयर है. (Photo: Representational)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 18 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है, जहां तीन युवकों ने एक युवक की गला रेतकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उन्हे शक था कि मृतक का उनमें से एक की मां के साथ अफेयर था.

दरअसल, शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि श्याम नगर मल्टी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि मृतक का नाम आशीष है, जिसकी उम्र 25 साल थी. मृतक का गला रेता हुआ था और सिर पत्थर से कुचला हुआ था. 

Advertisement

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की तो पाया कि मृतक का कुछ दिन पहले ही इलाके के रहने वाले रंजीत, निखिल और विनय से विवाद हुआ था. रंजीत को शक था कि उसकी मां का आशीष से अफेयर है और इसलिए उसने उसे अपने घर के पास फटकने से मना किया था. 

शुक्रवार देर रात जब आशीष को रंजीत ने अपने घर के पास देखा तो गुस्से से आगबबूला हो गया. उसी समय रंजीत के दोस्त विनय और निखिल भी मौजूद थे. तीनों ने मिलकर आशीष का पहले गला रेता और फिर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी.

पुलिस ने फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि मृतक आशीष और आरोपी रंजीत के बीच पहले गहरी दोस्ती थी लेकिन शक ने दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement