भोपाल में बेजुबानों का 'कत्लेआम': 5 कुत्तों को खाने में दिया जहर, तड़प-तड़प कर हुई मौत

Animal Cruelty in Bhopal: भोपाल के शाहपुरा इलाके से बेजुबानों के प्रति क्रूरता की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां लक्ष्मी कैंपस में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पांच कुत्तों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
झाड़ियों के पीछे मिले बेजुबानों के शव.(Photo:ITG) झाड़ियों के पीछे मिले बेजुबानों के शव.(Photo:ITG)

धर्मेंद्र साहू

  • भोपाल,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

MP News: राजधानी भोपाल के पॉश इलाके शाहपुरा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. लक्ष्मी कैंपस में रहने वाले 5 कुत्तों (एक पिल्ले सहित) को जहरीला खाना खिलाकर मार दिया गया. स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

25 जनवरी से कुत्ते जब कॉलोनीवासियों को नहीं दिखे, तो कुछ लोगों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया. पास के सुनसान ग्राउंड में झाड़ियों के पीछे दो कुत्ते मरे हुए मिले. थोड़ी दूर जाकर देखा तो दो और कुत्ते मिले, साथ में एक छोटा पिल्ला भी मिला.

Advertisement

पशु प्रेमी एक्टिविस्ट बिंदु रमाकांत पांडे ने बताया कि कॉलोनी के लोगों को जब कुत्ते नहीं दिखे, हम सभी ने उन्हें ढूंढा और पास में जाकर देखा कि पांच कुत्ते बेहोश पड़े हुए हैं. हम तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पुष्टि की कि कुत्तों को जहर दिया गया था.

इस घटना के बाद पशु प्रेमियों और स्थानीय निवासियों में गहरा आक्रोश है. कॉलोनी में रहवासी कुत्तों की देखभाल करते थे.

शाहपुरा थाना प्रभारी ने रहवासियों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस जांच में जुटी है. रहवासियों ने मांग की है कि कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं और दोषियों पर कार्रवाई हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement