MP अजब है... नगर निगम के नए हेडक्वार्टर पर ₹50 करोड़ खर्चे, पर मीटिंग हॉल बनाना 'भूले'; मेयर बोलीं- नई जगह बना लेंगे

90 डिग्री के पुल और कम हाइट का मेट्रो स्टेशन बनाने के बाद राजधानी भोपाल में अब नगर निगम का नया बना मुख्यालय विवादों में है. करीब 50 करोड़ की लागत से 8 मंजिला भवन में मीटिंग हॉल ना होने पर नगर निगम की जमकर किरकिरी हो रही है. हालांकि, निगम के आला नेताओं का कहना है कि इमारत की डिजाइन में ही मीटिंग हॉल शामिल नहीं था.  

Advertisement
50 करोड़ की लागत से बना भोपाल नगर निगम मुख्यालय.(Photo:ITG) 50 करोड़ की लागत से बना भोपाल नगर निगम मुख्यालय.(Photo:ITG)

रवीश पाल सिंह / धर्मेंद्र साहू

  • भोपाल ,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

MP News: भोपाल में एक बार फिर नगर निगम की प्लानिंग और इंजीनियरिंग पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. सेकंड स्टॉप के पास तुलसी नगर में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हुई नई निगम बिल्डिंग अब विवादों में है, क्योंकि इस पूरी इमारत में मीटिंग हॉल ही नहीं है. इसी मीटिंग हॉल में निगम की बैठकें होती हैं जहां भोपाल शहर को लेकर कई योजनाओं और प्रस्तावों पर परिषद की मुहर लगती है. 

Advertisement

अब नगर निगम ने भोपाल कलेक्टर को पत्र लिख इस इमारत के पास स्थित करीब 0.25 एकड़ जमीन मांगी गई है, जहां मीटिंग हॉल बनाया जाएगा.

दरअसल, कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान ने इस मामले को परिषद की मीटिंग में सबसे पहले उठाया था कि जब निगम करोड़ों की लागत से बहुमंजिला नगर निगम मुख्यालय बना रहा है तो फिर उसमें मीटिंग हॉल क्यों नहीं है? 

'आजतक' से बात करते हुए पार्षद गुड्डू चौहान ने कहा, ''यह साफ तौर पर अधिकारियों की गलती है जिन्होंने डीपीआर बनने से लेकर अब पूरी इमारत बनने तक इस ओर ध्यान ही नहीं दिया कि नगर निगम मुख्यालय में मीटिंग हॉल का क्या महत्व है. अधिकारी इस बात पर तो ध्यान देते हैं कि उन्हे नई गाड़ी मिले, कैबिन उनके आलीशान हों, लेकिन वो यह नहीं देखते कि पार्षदों का फंड समय पर रिलीज हो रहा है या नहीं और सफाई कर्मचारियों की सैलरी समय पर जा रही है या नहीं.''

Advertisement

गुड्डू चौहान के मुताबिक, इमारत की जब डीपीआर बनी थी तब भी पार्षदों को उसकी डीपीआर नहीं दिखाई गई. 

निगम अफसरों की गलती: मेयर मालती राय
भोपाल की मेयर मालती राय ने आजतक से कहा, ''यह सरासर निगम अधिकारियों की गलती है कि नई बिल्डिंग में परिषद हॉल नहीं बना. बिना मीटिंग हॉल के नगर निगम अधूरी है, क्योंकि परिषद से ही नगर निगम चलता है. मैंने कलेक्टर महोदय से बात की है, जिसके बाद पास में ही नई जगह अलॉट कर नया मीटिंग हॉल बनाया जाएगा.''

बिल्डिंग की डिजाइन में मीटिंग हॉल नहीं: निगम अध्यक्ष
वहीं, भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा, ''नई इमारत की डिजाइन में मीटिंग हॉल था ही नहीं. तब यह तय हुआ था कि बाकी सभी काम इस इमारत से होंगे और सबके कैबिन भी इसी इमारत में होंगे. लेकिन परिषद की बैठक नगर निगम की आईएसबीटी वाली इमारत में ही की जाएगी. हालांकि, अब आपत्ति के बाद इमारत से पास ही जमीन पर नया मीटिंग हॉल बनाने का काम किया जाएगा.''

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement