MP: भोपाल नगर निगम में पार्षदों के लिए मर्यादा की लकीर! नहीं बोल सकेंगे पप्पू, लफंगा, नीच जैसे शब्द

MP News: भोपाल नगर निगम ने 838 शब्दों और मुहावरों की बुकलेट तैयार है, जिन्हें पार्षद सदन में चर्चा के दौरान नहीं बोल सकेंगे. इनमें पप्पू, लफंगा, नीच जैसे शब्द शामिल हैं. नगर निगम ने ये फैसला इसलिए लिया है, ताकि सदन में कोई जनप्रतिनिधि मर्यादा की सीमा न लांघ सके.

Advertisement
भोपाल नगर निगम ने तैयार की है बुकलेट. भोपाल नगर निगम ने तैयार की है बुकलेट.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 07 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

देश में पहली बार किसी नगर निगम ने अपने पार्षदों के लिए भाषा की मर्यादा के लिए नियम बनाया है. भोपाल नगर निगम देश का पहला निगम है, जहां पप्पू, नीच और लफंगा जैसे करीब 838 शब्दों और मुहावरों पर बैन लगा दिया गया है. निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बाकायदा इसके लिए बुकलेट जारी की है. इसके बाद अमर्यादित शब्द और भाषा का इस्तेमाल परिषद की बैठक के दौरान चर्चा में पार्षद नहीं कर सकेंगे.

Advertisement

भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि एमपी विधानसभा में प्रतिबंधित 1500 शब्दों की तर्ज पर भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में अमर्यादित शब्दों को हटाने के लिए बुकलेट बनाई गई है.

निगम के द्वारा तैयार की गई बुकलेट में 838 शब्द और मुहावरे हैं. भोपाल नगर निगम अमर्यादित शब्दों को प्रतिबंधित करने वाला देश का पहला नगर निगम बन गया है. अगर कोई इन शब्दों का उपयोग सदन में चर्चा के दौरान करेगा तो उसे प्रोसेडिंग का हिस्सा नहीं माना जाएगा. फिर भी कोई पार्षद बार-बार यदि इन शब्दों का इस्तेमाल करेगा तो उसे सदन से बाहर कर दिया जाएगा.

इन शब्दों पर लगाया प्रतिबंध

भोपाल नगर निगम ने पप्पू, नीच, आरएसएस के गुंडे, बेशर्म, बीजेपी वाले माफिया, धोबी का कुत्ता, 420, लफंगा, एक थैली के चट्टे-बट्टे, चापलूस, खोदा पहाड़ निकली चुहिया, भैंस के आगे बीन बजाना, भैंस चली पगुराय, क्या बकवास कर रहे हो, बुद्धि मारी गई है, किसी सदस्य की पत्नी का अनावश्यक उल्लेख, भांग पीकर आए हो क्या, मेरा भाई, पागलखाना, झूठा, गरीब सदस्य बेचारे, ससुर, गंदी सूरत, उल्लू का पठ्ठा जैसे 838 शब्दों और मुहावरों पर प्रतिबंध लगाया है.

Advertisement

एक पार्षद का नाम है पप्पू

हैरानी की बात यह है कि भोपाल के वार्ड-34 से पार्षद पप्पू विलास राव घाडगे हैं, लेकिन बुकलेट के हिसाब ने 'पप्पू' शब्द प्रतिबंधित है तो फिर परिषद की बैठक में अब इन्हें क्या कहकर बुलाया जाए. पप्पू घाडगे निर्दलीय चुनाव जीते हैं और बुकलेट में 'पप्पू' शब्द शामिल किए जाने का विरोध कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement