MP: भोपाल सांसद आलोक शर्मा के बिगड़े बोल, कहा- 'लव जिहाद' करने वालों की हो नसबंदी

भोपाल में पिछले कुछ दिनों से मुस्लिम युवकों द्वारा गिरोह बनाकर कॉलेज की हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने और उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर मामला सामने आया है, जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है.

Advertisement
भोपाल से BJP सांसद अलोक शर्मा. भोपाल से BJP सांसद अलोक शर्मा.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद अलोक शर्मा ने 'लव जिहाद' करने वालों की नसबंदी करने का बयान दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, भोपाल में पिछले कुछ दिनों से मुस्लिम युवकों द्वारा गिरोह बनाकर कॉलेज की हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने और उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर मामला सामने आया है, जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है.

Advertisement

इस मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी भी गठित कर दी है. एक कार्यक्रम में इसी मुद्दे पर बयान देते समय भोपाल सांसद अलोक शर्मा ने सरकार से मांग की है कि 'लव जिहाद' में पकड़े जाने वाले आरोपियों की नसबंदी कराई जाए.

इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जहां भी ऐसे मामले सामने आएं, मुझे फोन करें और जरूरत पड़ने पर तत्काल थानों का घेराव करें. आने वाले समय में कोई ऐसा करने की हिम्मत तो करे, उसे ऐसी सजा मिलेगी कि उसे छोड़ेंगे नहीं. उसके साथ क्या कार्रवाई होगी, इसके लिए समाज को तैयार होना चाहिए.

बता दें कि अलोक शर्मा भोपाल के महापौर रह चुके हैं और पहली बार सांसद बने हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement