भोपाल: ब्रांडेड बोतल में भरकर बेचते थे नकली शराब, पूरे गैंग का पर्दाफाश

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, आबकारी विभाग को लंबे समय से सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ लोग महंगी ब्रांडेड शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर बेच रहे हैं. इससे विभाग को नुकसान हो रहा था.

Advertisement
भोपाल में नकली शराब की बिक्री भोपाल में नकली शराब की बिक्री

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

भोपाल में अवैध तरीके से नकली शराब बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग महंगी और ब्रांडेड शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर बेचते थे. इससे न सिर्फ सरकार का नुकसान हो रहा था, बल् नकली शराब पीने से लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा था. ऐसी शिकायत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और इस गैंग के सदस्यों को धर दबोचा.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार सूचना के बाद आबकारी विभाग ने शराब बेचने वालों से ग्राहक बनकर संपर्क किया और उनसे शराब की मांग की. फोन पर डिलीवरी की लोकेशन तय होने के बाद भोपाल के चेतक ब्रिज के पास आबकारी विभाग ने ट्रैप लगाया और जब आरोपी शराब लेकर वहां आए तो तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया.

ब्रांडेड बोतलों में भरी होती थी नकली शराब
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो कबाड़ियों से इस्तेमाल हो चुकी महंगी ब्रांडेड शराब की बोतले खरीद कर उन में खराब क्वालिटी की नकली शराब भरकर सस्ते दामों पर बेच देते थे. आमतौर पर यह लोग पार्टियों वाले ग्राहक ढूंढते थे, जहां ज्यादा शराब की मांग होती है.

2 लाख 75 हजार की नकली शराब जब्त
आबकारी विभाग ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही करीब 2 लाख 75 हजार रुपये की नकली शराब और एक कार जब्त की है. कार के अंदर नकली शराब की खेप रखी हुई थी. पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है. आगे की जांच की जा रही है. इनका बड़ा नेटवर्क होने की आशंका जताई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement