भोपाल के भीम नगर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बड़े भाई ने महज कपड़े पहनने को लेकर हुए झगड़े में अपने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी. यह वारदात अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में 25-26 मई की रात हुई.
भीम नगर में रहने वाले मुन्ना गिरी अपने दो बेटों ओंकार (22) और विवेक (19) के साथ रहते हैं. दोनों भाई शादी और पार्टी समारोह में वेटर का काम करते थे. पुलिस के मुताबिक रात करीब 1 बजे विवेक घर लौटा तो देखा कि उसका बड़ा भाई ओंकार उसकी जींस और शर्ट पहनकर बैठा था. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो जल्द ही झगड़े में बदल गई.
छोटे भाई की गला रेतकर हत्या
कुछ देर बाद ओंकार ने कपड़े लौटा दिए और मामला शांत हो गया. लेकिन जब विवेक सो गया, तो ओंकार ने गुस्से में आकर चाकू उठाया और उसके गले पर वार कर दिया. विवेक की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह करीब साढ़े पांच बजे पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को बुलाया. अरेरा हिल्स पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्ता किया
थाना प्रभारी मनोज पाटवा ने बताया कि हत्या का कारण कपड़े को लेकर हुआ झगड़ा था. आरोपी ओंकार को भोपाल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(2) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस पिता से भी पूछताछ कर रही है.
अमृतांशी जोशी