स्कूल में नकल की तो वाइस प्रिंसिपल ने पैरेंट्स को बुलाने का कहा, घर आकर छत से कूद गया 9वीं क्लास का स्टूडेंट

Bhopal News: 4 मार्च को कोलार के विशाल टावर स्थित अपने प्लैट की छत से कूदकर 15 साल के अतुलित पांडे नाम के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. अतुलित परिवार की इकलौती संतान थी और कोलार के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. 

Advertisement
9वीं क्लास का मृतक छात्र अतुलित पांडेय. (फाइल फोटो) 9वीं क्लास का मृतक छात्र अतुलित पांडेय. (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

MP News: राजधानी भोपाल में 9वीं कक्षा के छात्र की आत्महत्या मामले में पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्कूल में नकल करते पकड़े जाने पर उसे पेरेंट्स को बुलाने के लिए कहा गया था. इसी बात से डरकर छात्र ने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. 

aajtak से बातचीत में कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया, 4 मार्च को कोलार के विशाल टावर स्थित अपने प्लैट की छत से कूदकर 15 साल के अतुलित पांडे नाम के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. अतुलित परिवार की इकलौती संतान थी और कोलार के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. 

Advertisement

कोलार थाना टीआई के मुताबिक, 4 मार्च को स्कूल से आने के बाद अतुलित सीधे घर की छत पर चला गया था और थोड़ी ही देर बाद किसी के गिरने की आवाज़ आई को देखा कि नीचे अतुलित लहूलुहान हालत में पड़ा था. परिजनों ने तुरंत ही अतुलित को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

इकलौते बेटे को खोने के बाद पूरा परिवार सदमे में है और अंतिम संस्कार के लिए सब रीवा जा चुके हैं लेकिन परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. 

टीआई आशुतोष उपाध्याय के मुताबिक, पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्कूल में अतुलित और उसकी एक क्लासमेट को प्रैक्टिकल एग्जाम में नकल करते हुए क्लास टीचर ने पकड़ा था और स्कूल की वाइस प्रिंसिपल के पास ले गए थे जहां से उन्हे अगले दिन पेरेंट्स को बुलाने के लिए कहा गया था.

Advertisement

संभवत: अतुलित इस बात से डर गया था कि उसकी नकल के बारे मे घर पर पता चल जाएगा और इसी डर में उसने यह घातक कदम उठा लिया. हालांकि, परिजनों के बयान रीवा से आने के बाद ही लिए जा सकते हैं जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement